पेट्रोल डीजल में मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने निकाली बैलगाड़ी रैली
युवा कांग्रेस के द्वारा पेट्रोल व डीजल में मनमानी हो रही मूल्य वृद्धि के विरोध नगर में बैलगाड़ी रैली निकाली गई।

बालाघाट. युवा कांग्रेस पार्टी व एनएसयूआई के द्वारा पेट्रोल व डीजल के दाम में मनमानी हो रही मूल्य वृद्धि के विरोध नगर में बैलगाड़ी रैली निकाली गई। युवा कांग्रेसियों द्वारा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र से राशि एकत्रित कर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को भेंट करने खरीदी गई साइकिल अपनी मांगों को लेकर अपर कलेक्टर शिवगोविन्द मरकाम को ज्ञापन देकर सौंपी गई। रैली में कांग्रेस जिला पर्यवेक्षक नेहासिंह, एआईसीसी सदस्य पुष्पा बिसेन, प्रदेश सचिव अनूपसिंह बैस, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वेश्वर भगत, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष दयाल वासनिक, कांग्रेस शहर अध्यक्ष राकेश सिंगारे, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष रिकाब मिश्रा, ग्रामीण अध्यक्ष तबरेज खान, सहित अन्य प्रमुख रूप से शामिल रहे।
इन मार्गो से निकली रैली
कांग्रेसियों द्वारा निकाली गई रैली युवा कांग्रेस कार्यालय से प्रारंभ होकर कालीपुतली चौक, मेन रोड होते हुए सुभाष चौक, हनुमान चौक पहुंची। जहां से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी रैली में शामिल हुए। रैली हनुमान चौक से आम्बेडकर चौक होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची। महंगाई पर रोक लगाने सरकार नाकाम
युवा कांग्रेस प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष नितिन भोज ने कहा कि वर्तमान में पेट्रोल व डीजल के दाम आसमान छू रहे है। लेकिन सरकार इस पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। कांग्रेस के समय पेट्रोल डीजल के दाम में वृद्धि होने पर शिवराजसिंह द्वारा साइकिल से विधानसभा पहुंच विरोध जताया था। लेकिन शिवराजसिंह के कार्यकाल में पेट्रोल ८७.५० रुपए लीटर हो गया है। जिससे १९ सितम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के बालाघाट आगमन पर युवा कांग्रेस के द्वारा विरोध कर काला झंडा दिखाया जावेगा। मुख्यमंत्री को साइकिल प्रदान करने प्रशासन को ज्ञापन के साथ साइकिल दिया गया है।
गरीब मजदूर किसान परेशान
कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगत ने कहा कि भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा महंगाई पर लगाम नहीं लगाया जा रहा है। भाजपा के कार्यकाल में गरीब मजदूर व किसान परेशान है। किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है। बीमा कंपनी द्वारा फसल नुकसानी का किसानों को पर्याप्त मुआवजा नहीं दिया गया है। महिलाओं के साथ अन्याय व शोषण सहित आपराधिक घटना बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार की कार्यप्रणाली से हर वर्ग परेशान है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने आतुर है।
इनका कहना है
कांग्रेसियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है जिसे शासन तक पहुंचा दिया जाएंगा।
शिवगोविन्द मरकाम, अपर कलेक्टर
अब पाइए अपने शहर ( Balaghat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज