20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालाघाट

कांग्रेसियों ने मनाया लोकतंत्र सम्मान दिवस

20 मार्च को प्रदेश में कांग्रेस सरकार, अल्पमत में आने के कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपना स्तीफा सौंप दिया था।

Google source verification

बालाघाट। 20 मार्च को प्रदेश में कांग्रेस सरकार, अल्पमत में आने के कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपना स्तीफा सौंप दिया था। इस दिन के बाद से प्रतिवर्ष कांग्रेस 20 मार्च को लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मनाते आ रही है। इसी कड़ी में 20 मार्च को नगर के हनुमान चौक स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष, कांग्रेस ने लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाया। इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी।
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस महासचिव पुष्पा बिसेन, अनूपसिंह बैस, जुगल शर्मा, सुशील पॉलीवाल, अंजु जायसवाल, रचना लिल्हारे, श्याम पंजवानी, अल्ला रक्खा, धर्मेन्द्र बोपचे, केवलसिंह झारिया, डॉ अमर बिसेन, श्रीनिवास राव, अंशु अवस्थी, दयाल वासनिक, रिकाब मिश्रा, निखिल गौतम, रामसिंह भाटिया, शैफाली बुधरानी, शानू राय, शेख अंसार, प्रवीण मदनकर, अनिल बनोटे, मधु चौकसे, रमेश मेश्राम, प्रेम चौकसे, पूजा, सोनु मानेश्वर, राजेन्द्र बघेले, सैफ अली, सौरभ चौहान, पिंटु लिल्हारे, साहिल लोधी, छोटु मसकरे, दीप लिल्हारे सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव पुष्पा बिसेन ने कहा कि लोकतंत्र मूल्यों की रक्षा करते हुए कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से स्तीफा दिया था। जिससे साफ है कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो बाबा साहब के संविधान की रक्षा कर सकती है।