28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाद की कमी को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

बैलगाड़ी से रैली निकालकर किया गांव का भ्रमण, रजेगांव में हुआ प्रदर्शन

less than 1 minute read
Google source verification
खाद की कमी को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

खाद की कमी को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

बालाघाट. खाद की कमी को लेकर मंगलवार को कांग्रेसी नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया। परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मधु भगत के नेतृत्व में यह प्रदर्शन रजेगांव चौक में हुआ। इसके पूर्व कांग्रेसी नेातओं ने नवेगांव चौक से बाइक रैली निकाली। यह बाइक रैली मुख्य मार्ग के विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए रजेगांव मुख्यालय पहुंची। जहां कांग्रेसी नेताओं ने बैलगाड़ी में सवार होकर गांव का भ्रमण किया।
इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष विश्वेश्वर भगत, लांजी विधायक हिना कावरे, पूर्व विधायक मधु भगत, अनूप सिंह बैस, विशाल बिसेन, शेषराम राहंगडाले, उदय सिंह नगपुरे, जुगल शर्मा, युसूफ पटेल सहित अन्य कांग्रेसी नेता शामिल हुए। इस धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि किसानों को खाद के संकट से जूझना पडऩा पड़ रहा है। सरकार द्वारा अभी किसानों को प्रतिएकड़ एक बोरी खाद दी जा रही है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार के पास खाद की कमी बनी हुई है। लेकिन सरकार इसे छिपाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में किसानों को डीएपी खाद की ज्यादा आवश्यकता है, लेकिन सरकार किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है। जिससे किसानों को परेशान होना पड़ रहा है। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि संकट की इस घड़ी में किसानों के साथ कांग्रेस खड़ी है। इसके अलावा उन्होंने अनेक बातें कही। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीण मौजूद थे।

Story Loader