24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशा मुक्त जीवन कर समाज विकास में दें योगदान

लांजी में ब्लॉक यादव समाज का सम्मान समारोह हुआ संपन्न

2 min read
Google source verification
नशा मुक्त जीवन कर समाज विकास में दें योगदान

नशा मुक्त जीवन कर समाज विकास में दें योगदान

मेघावी विद्यार्थियों और समाज हित में कार्य करने वालों का किया गया सम्मान


बालाघाट/लांजी. लांजी क्षेत्र के ग्राम आवा में ब्लॉक यादव समाज संगठन का पांचवा सम्मान समारोह संपन्न किया गया। कार्यक्रम में समाज उन होनहार विद्यार्थियों का सम्मान किया गया, जिन्होंने सत्र 2022-23 की बोर्ड कक्षाओं में 70 प्रतिशत या अधिक अंक अर्जित किए हंै। इसी तरह खेलकूद सहित समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानीत किया गया। विद्यार्थियों को ब्लॉक संगठन लांजी की ओर से मेडल, शील्ड एवं एक-एक हजार रुपए की नकद राशि से देेकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यादव महासभा के जिलाध्यक्ष गुलाब यादव शामिल हुए। वहीं विशेष अतिथियों में अमृतलाल यादव, महिला जिलाध्यक्षा आरती यादव, युवा जिलाध्यक्ष मतेश यादव, सचिव संगीता यादव, देवकीशन यादव, लता बघाड़े, सरपंच जामबती रक्शे, बरखा यादव, ममता यादव, गोपाल नेवारे, राजेश यादव, दुलीचंद यादव, मनोहर यादव, रामाधिन यादव, मनोज यादव, सागर यादव, रामा यादव, मिथिलेश यादव, संजय यादव, बेनीराम यादव, खेमराज यादव, सगुन यादव, पन्ना लाल यादव, जुगदेव यादव, रवि यादव, महेश यादव, मनोहर प्रसिया, गणेश यादव, देबुक यादव, राकेश यादव आदि मंचासीन रहे।
नशामुक्त समाज का किया आह्वान
कार्यक्रम की शुरूआत भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना कर की गई। जिलाध्यक्ष गुलाब यादव ने अपने उद्बोधन में लांजी ब्लॉक को यादव भवन की सौगात मिले इसके लिए प्रयास किए जाने की बात कही। युवा जिलाध्यक्ष मतेश यादव ने समाज हित में शिक्षा की महत्ता को रखा। ब्लॉक अध्यक्ष रोशन यादव ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर सामाजिक कार्यों में युवा वर्ग का सहयोग बढ़ रहा है, जो समाज को सशक्त बनाने में कारगर सिद्ध होगा। सभी ने समाज को नशामुक्त जीवन जीने और समाज के कार्यो में बढ़ चढकऱ हिस्सा लेने प्रेरित किया।
इनका किया गया सम्मान
कार्यक्रम में कक्षा 10वीं अच्छे अंक अर्जित करने पर सवेरा गुलाब रक्शे, भारती कुंवरलाल सोनवाने, रीमा भरत नागेश्वर, खुशबु सोहन चौधरी, अंजलि डुडेश्वर यदुवंशी, निखिल सुनील राऊत, कक्षा 12वीं की स्वाति नेहरू रक्शे, रुपाली दशेलाल सोनवाने, निलय बघाड़े, कृष्णा करायत, विशाल बघाड़े, खेलकूद में धुर्वी राजू बघेले को सम्मानीत किया गया। वहीं ब्लॉक संगठन ने भोजन की उचित व्यवस्था व्यवस्था भी की थी।
इनका रहा योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में रामकिशोर बघेले, कुशलाल करसायल, ब्लॉक अध्यक्ष रोशन यादव, शिव बघाड़े, देवेंद्र बघाड़े, सुनील राऊत, धर्मेंद्र करसायल, संतोष बैस, मुकेश बघाड़े, तुलसी, नरेश, महेश, अजय, रिखिराम, महारूलाल, हेमराज, अनुशया, लक्ष्मी, अनीता, सत्यवती, सुनीता, बनीता, रमु राऊत, रामकिशोर, नंदकिशोर, रूपेश, देवराज, राकेश, अरविंद, द्वारका प्रसाद, सुकराम, होमेश्वर, अजय आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम में सफल मंच संचालन खूबलाल यादव जिला उपाध्यक्ष ने किया।