scriptपरिषद की नगर कार्यकारिणी घोषित, नगर मंत्री बने सिद्धांत गौतम | Council's city executive declared, Siddhant Gautam becomes city minist | Patrika News
बालाघाट

परिषद की नगर कार्यकारिणी घोषित, नगर मंत्री बने सिद्धांत गौतम

नगर में मनाया गया अभा विद्यार्थी परिषद का 72 वां स्थापना दिवस

बालाघाटJul 09, 2020 / 09:11 pm

mukesh yadav

परिषद की नगर कार्यकारिणी घोषित, नगर मंत्री बने सिद्धांत गौतम

परिषद की नगर कार्यकारिणी घोषित, नगर मंत्री बने सिद्धांत गौतम

बालाघाट। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 9 जुलाई को 72 वां स्थापना दिवस शहर के सरस्वती शिशु उमावि में मनाया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से अभाविप के जिला संयोजक सुमित भगत, एसएफएस प्रमुख विजय धामड़े, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव सोनवाने उपस्थित थे। परिषद के 72 वें स्थापना दिवस पर अभविप को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। इस दौरान वक्ताओं ने अभविप के गठन से लेकर आज तक किए गए कार्यो और उनकी पृष्ठभूमि पर विस्तृत रूप से जानकारी दी।
कार्यक्रम के बाद अभविप की नगर कार्यकारिणी एवं विभिन्न पदों की घोषणा की गई। जिसमें नगर अध्यक्ष पद को छोड़कर संपूर्ण कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें नगर मंत्री सिद्धांत गौतम, उपाध्यक्ष राहुल जैमी, जितेन्द्र डोंगरे, ऋषभ वराड़े, सहमंत्री प्रखर मिश्रा, विशाल जामरे, संदीप राहंगडाले, नगर एनसीसी प्रमुख हिमांशु बिसेन, एसएफएस नगर प्रमुख सिकेन्द्र बाजनघाटे, एसएफडी नगर प्रमुख आयुष चौहान, नगर छात्रा प्रमुख अदिति कुथे, महाविद्यालय अध्यक्ष राहुल पटले, उपाध्यक्ष हर्षित राहंगडाले, मंत्री विनय हनवत, सहमंत्री आदर्श गुप्ता, महाविद्यालय प्रमुख आकाश मात्रे मनोनित किए गए। सभी परिषद पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जटाशंकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर में स्थित स्वामी विवेकानंद की आदमकदम प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

Hindi News / Balaghat / परिषद की नगर कार्यकारिणी घोषित, नगर मंत्री बने सिद्धांत गौतम

ट्रेंडिंग वीडियो