22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोली से नहीं, सिर में चोट लगने से हुई थी मौत

मृतक की अभी तक नहीं हो पाई है शिनाख्त, शिनाख्त के लिए छग पुलिस से मांगा जा रहा है नक्सलियों का डाटा, शनिवार को गोदरी के जंगल में नक्सलियों और पुलिस की हुई थी मुठभेड

2 min read
Google source verification
balaghat news

गोली से नहीं, सिर में चोट लगने से हुई थी मौत

बालाघाट. हट्टा थाना क्षेत्र के गोदरी के जंगल में शनिवार को हुई पुलिस मुठभेड के दौरान मारे गए व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं मृतक की शिनाख्त करने के लिए बालाघाट पुलिस ने छग पुलिस से नक्सलियों का डाटा मांगा है। इस घटना के दौरान मृत व्यक्ति की गोली से नहीं बल्कि सिर में चोट लगने से मौत हुई है। इसका खुलासा एसपी जयदेवन ए ने रविवार को किया। इधर, रविवार को मृतक के शव का जिला चिकित्सालय बालाघाट में सुरक्षा के बीच पीएम करा लिया गया है। लेकिन उसका अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। जिला चिकित्सालय के आरएमओ डॉ. अरुण लांजेवार के अनुसार सिर में चोट लगने की वजह से अज्ञात व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने संभावना व्यक्त की है कि गिरने के कारण कठोर वस्तु से उसके सिर पर चोट लगी होगी, जिसकी वजह से सिर में करीब ७ इंच लंबाई की चोट लगी है।
चर्चा के दौरान एसपी जयदेवन ए ने बताया कि शनिवार को गोदरी के पास हॉक फोर्स के जवान एरिया डॉमिनेशन कर रहे थे। इस दौरान जंगल में मौजूद ७ नक्सलियों द्वारा फोर्स पर फायर किया गया। करीब ४० मिनट तक चली इस मुठभेड के दौरान नक्सलियों ने लगभग ३०-४० राउंड फायर किए। जवाब में पुलिस ने भी फायर किए। नक्सलियों ने मौका देखकर फरार हो गए। इस दौरान घटना स्थल से कुछ दूरी पर ३१५ बोर की बंदूकर और जिंदा कारतूस मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया। वहीं दैनिक उपयोग की सामग्री भी मिली है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल से कुछ दूरी पर एक शव भी मिला है, जिसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि वह कौन है। हालांकि, इसके लिए छग पुलिस से नक्सलियों का डाटा मंगवाया जा रहा है। जांच की जा रही है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा।
एसएलआर से नक्सलियों ने किया हमला
एसपी जयदेवन ए के अनुसार नक्सलियों ने जिस वक्त फायरिंग की, उस समय उनके पास एसएलआर थी। जंगल में मोर्चा संभाले हुए जवानों ने स्वयं एसएलआर को देखा भी है। इससे स्पष्ट होता है कि नक्सलियों के पास एसएलआर सहित अन्य हथियार मौजूद थे।
मलाजखंड दलम है सक्रिय
एसपी के अनुसार गोदरी क्षेत्र में मलाजखंड दलम सक्रिय है। शनिवार को भी ७ नक्सली मौजूद थे। जिनमें चार वर्दीधारी जिसमें एक महिला और तीन अन्य गैर वर्दीधारी शामिल थे। इससे स्पष्ट है कि मलाजखंड दलम अभी भी सक्रिय है। उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर जिले में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। जिले की समीवर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा के लिहाज से एक चॉपर हेलीकॉप्टर भी मिला है, जो कि २७ नवम्बर को बालाघाट पहुंचेगा। मतदान के दौरान सभी संवेदनशील केन्द्रों में निगरानी रखने के लिए इस चापर हेलीकाप्टर का भी उपयोग किया जाएगा।