बालाघाट

दीपक आर्य ने संभाला कलेक्टर का कार्यभार

उज्जैन से स्थानांतरित होकर आए भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2012 बैच के अधिकारी दीपक आर्य ने 26 दिसंबर को कलेक्टर बालाघाट का कार्यभार संभाल लिया

less than 1 minute read
Dec 27, 2018
दीपक आर्य ने संभाला कलेक्टर का कार्यभार

बालाघाट. उज्जैन से स्थानांतरित होकर आए भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2012 बैच के अधिकारी दीपक आर्य ने 26 दिसंबर को कलेक्टर बालाघाट का कार्यभार संभाल लिया है। निवृत्तमान कलेक्टर डीव्ही सिंह ने आर्य को कलेक्टर बालाघाट का प्रभार सौंपा। कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही जिला पंचायत के सीईओ जगदीश गोमे, वारासिवनी एसडीएम रोशन कुमार सिंह ने नवागत कलेक्टर आर्य से मुलाकात की।
उल्लेखनीय है की दीपक आर्य ने अपनी शासकीय सेवा की शुरूआत बालाघाट से ही की है। वर्ष 2013 में आर्य को सहायक कलेक्टर के पद पर बालाघाट में पदस्थ किया गया था। उनका प्रोबेशन पिरियड बालाघाट में पूरा हुआ है। नौकरी का प्रारंभ बालाघाट जिले से होने और इसी जिले में कलेक्टर जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी निभाने का अवसर आर्य को मिला है। आर्य ने जिले में अपना प्रोबेशन पिरियड पूरा करने के बाद बड़वानी में एसडीएम, विदिशा में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उज्जैन में अपर कलेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दी है।

Published on:
27 Dec 2018 11:22 am
Also Read
View All

अगली खबर