
पशु चिकित्सालय और समनापुर स्कूल प्रांगण में गंदगी का अंबार
बालाघाट. प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान को उकवा पंचायत द्वारा पलीता लगाया जा रहा है। पशु चिकित्सालय उकवा के सामने गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सफाई नहीं होने से कचरों का ढेर लगा हुआ है। जिससे संक्रामक बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। इसके अलावा ग्राम पंचायत समनापुर अंतर्गत प्राथमिक स्कूल एवं माध्यमिक स्कूल में भी गंदगी का आलम है। सफाई की ओर ध्यान नहीं देने से कीचड़ व गंदगी हो रही है।
गौरतलब हो कि पंचायत द्वारा सफाई की ओर ध्यान नहीं दिए जाने से गांव के लोगों द्वारा पशु अस्पताल के सामने ही कचरा फेंका जा रहा है। जिससे गंदगी फैलने से मच्छर भी पनप रहे है। जिससे आस-पास के लोगों को संक्रामक बीमारी होने की आशंका है। कचरा का ढेर अस्पताल के सामने होने से कर्मचारी भी परेशान है। वहीं समनापुर स्कूल में भी गंदगी से बच्चों व स्कूल के शिक्षकगणों को परेशानी हो रही है। इस संबंध में पंचायत को जानकारी देने के बाद भी सफाई की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इनका कहना है
समय-समय पर पंचायत द्वारा सफाई की जाती है। गंदगी न करने और स्वच्छता बनाए रखने लोगों को भी जागरूक होना होगा।
भजन वल्के, पंचायत सचिव
Published on:
18 Sept 2019 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
