
प्रवासी मजदूर, किसान व छोटे व्यवसायी से की चर्चा
बालाघाट। लॉक डाउन के बाद सबसे ज्यादा श्रमिक बालाघाट जिले में पहुंचे हंै। लॉक डाउन के बाद काम धंधे बंद होने से लौटे प्रवासी मजदूरों को वर्तमान में आ रही समस्याओं और छोटे एवं मंझोले व्यवसाय करने वाले छोटे व्यापारियों की दिक्कतों और किसानों को आ रही परेशानियों को लेकर कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सौरभ लोधी के नेतृत्व में सेवादल के साथियों ने ग्राम कनकी, गर्रा, नेवरगांव, लोहारा, मोहगांव जाम, कायदी, बरबसपुर, लालबर्रा, लवादा, जाम सहित अन्य गांवों में पहुंचकर चर्चा की और उन्हें लॉक डाउन के बाद शासन से मिलने वाली सहायता राशि की जानकारी ली।
सौरभ लोधी ने बताया कि चर्चा के दौरान सभी लोगों ने एक राय से बताया कि लॉक डाउन के बाद काम धंधे बंद होने से उनके समक्ष दो जून की रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। वही सरकार की ओर से बताई जा रही मदद भी उन्हें नहीं मिली है। सौरभ ने बताया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सेवादल राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई एवं प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र यादव के निर्देश पर कांग्रेस सेवादल के साथी ग्राम कनकी पहुंचे थे। जहां लॉक डाउन के बाद चेन्नई से आए प्रवासी मजदूरों का दर्द और छोटे उद्योगों को आ रही परेशानियों को लेकर मजदूरों और छोटा-छोटा व्यवसाय करने वाले सब्जी विक्रेताओं और किसानों ने कोरोना संकट के कारण हो रही परेशानियों को हमसे साझा किया। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के बाद मजदूर और साग सब्जी उगाने वाला किसान परेशान परेशान है। किसान मेहनत करके सब्जी उगाता है लेकिन कोरोना के इस दौर मैं उसकी लागत भी नहीं निकल रही। जिससे उनके सामने परिवार को चलाने की समस्या बनी है। ऐसी स्थिति में हमारी केन्द्र सरकार से मांग है कि मनरेगा में 100 दिन की बजाए मजदूरों को 200 दिन काम दिया जाए। छोटे व्यापारियों का कर्ज नहीं आर्थिक सहायता दी जाए। प्रत्येक गरीब के खाते में 10 हजार रुपए की राशि जमा कराई जाए। कोरोना संकट के खत्म होते तक उन्हें प्रतिमाह 75 सौ रुपए की राशि दी जाए। सब्जी उगाने वाले हर किसान परिवार को कम से कम उसकी लागत मिले सके, इसलिए सरकार प्रति एकड़ पच्चीस हजार रुपए मुआवजा राशि किसानों को प्रदान करेंए कोरोना योद्धा को सुरक्षित रखने की सरकार ग्यारंटी दे।
चर्चा के दौरान कांग्रेस सेवादल जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंघनदुपे, मोनु भगत, दुर्गा पगरवार, जिला महासचिव सुरेन्द्र ठाकरे सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Published on:
29 May 2020 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
