
गायत्री शक्ति पीठ का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित
बालाघाट. जिले के सभी विकासखंडों में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के आध्यात्मिक अनुशासन में संचालित गायत्री शक्तिपीठ, प्रज्ञापीठ, गायत्री ज्ञान मंदिरों के संचालक, कार्यकारणी सदस्य, प्रकोष्ठ प्रभारी, विकासखंड प्रभारी और ट्रस्टियों का जिला स्तरीय सम्मेलन गायत्री शक्तिपीठ प्रेमनगर बालाघाट में आयोजित किया गया। सम्मलेन का शुभारम्भ सत्र में दीप प्रज्ज्वलन, देव पूजन और अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया। इस समारोह को संबोधित करते हुए आईजी केपी वेंकटेश्वर ने समाज में गिरते मानवीय मूल्यों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा समाज में बढ़ते यौन अपराध, हिंसा, बलात्कार, हत्या जैसी घटनाओं के मूल में जाकर इनके समाधान के लिए आत्मचिंतन करना होगा। घर परिवार में गार्जियंस को माता-पिता को सावधान और सचेत रहकर बच्चों पर नियंत्रण और नजर रखना बहुत जरुरी है। क्योंकि सायबर अपराधों की शुरुआत छोटे मोबाइल से ही होती है। सम्मलेन में कुलाधिपति सरदार पटेल विश्व विद्यालय इंजी. दिवाकर सिंह ने कहा कि गायत्री परिवार ट्रस्ट बालाघाट के ट्रस्टी के रूप में पूज्य गुरुदेव का काम करने का अवसर डॉ. जोशी, खजांची और आप से मिलता है। आज विश्व पटल पर गायत्री परिवार श्रेष्ठतम प्रेरक अग्रणी भूमिका निभा रहा है। विश्व विद्यालय में छात्र छात्राओं, स्टाफ के लिए प्रेरणा प्रदान करने वाले कार्यक्रम गायत्री परिवार के सहयोग से समय-समय पर करवाते रहते हैं। उन्होंने कहा यूनिवर्सिटी की मान्यता मिलने तक की लम्बी यात्रा में पूज्य गुरुदेव की कृपा और परिजनोंका सहयोग हमें सदा मिलते रहा है।
सम्मलेन के दूसरे सत्र में उपस्थित सभी ट्रस्टियों, संस्थान संचालकों को अपने-अपने प्रज्ञा संस्थानों के सुचारू संचालन की संवैधानिक नियम कानून की जानकारियां प्रदान की गई। शांतिकुंज हरिद्वार के आध्यात्मिक अनुशासन में अपने संसथान के चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से लोकमंगल, जनकल्याण, जनहित के निमित्त सृजनात्मक, रचनात्मक अभियान जैसे सामाजिक मूढ मान्यताओं, परंपरागत कुरीतियों, धार्मिक अंधश्रद्धा अंधविश्वास निर्मूलन, व्यसन मुक्ति, महिला जागरण, युवा जागरण, स्वच्छता सफाई श्रमदान, जल संरक्षण, पर्यावरण संवर्धन के लिए सामाजिक सहकार से कार्यों की गति बढ़ाने की प्रेरणा दी गई।
इस अवसर पर मुख्य प्रबंध ट्रस्टी डॉ. जोशी, ढालसिंग बिसेन मुख्य प्रबंध ट्रस्टी कंजई, जिला संयोजक महेश खजांची, छिन्दवाड़ा उपजोन सहायक समन्वयक परदेसी परते, प्रभारी जिला संयोजिका अमिता मानसिंग चौधरी, उपासना अभियान प्रभारी पूर्व जिला संयोजिका गायत्री चंद्रकिशोर बिसेन, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जिला संयोजक तिलक गौतम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Published on:
30 Jan 2019 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
