
जिला स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा का हुआ आयोजन
बालाघाट. खेल प्रतिभा को सामने लाने के उद्देश्य से सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन के संयोजन में जिला स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 6 मई को यह आयोजन स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के सभाहाल में किया गया। स्पर्धा में बालाघाट जिले के 10 विकासखण्डों की और सिवनी जिले से 4 विकासखण्डों की टीमों ने हिस्सा लिया। स्पर्धा के दौरान अलग-अलग टीमों के साथ मैच खेले गए।
प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन, नगर पालिका अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश रंगलानी, समाजसेवी अभय सेठिया, सुभाष गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि अरुण राहंगडाले, सिद्धार्थ पाटील, मोनील जैन, हरीश लिल्हारे, हेमेन्द्र क्षीरसागर सहित खेल विभाग के युवा समन्वयक जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए सांसद बिसेन ने कहा कि खेल प्रतियोगिता को आगे बढ़ाने के लिए ब्लॉक स्तरीय सांसद कप का आयोजन किया गया था। जिसके बाद अब जिला स्तरीय सांसद कप का आयोजन किया गया है। बालाघाट-सिवनी क्षेत्र में कबड्डी खेल का चयन किया गया। जिसमें संसदीय क्षेत्र के 14 विकासखंड की टीमों ने हिस्सा लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना है कि गांव से भी अब ओलंपिक में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का परिचय दें। इसके लिए अब खेलो इंडिया के माध्यम से शासन सुविधाएं प्रदान कर रही है। अब लोकसभा स्तर पर भी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आयोजन कर खिलाडिय़ों को आगे लाया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर ने कहा कि अब बच्चों को सभी क्षेत्र में आगे आने की आवश्यकता है। खेल, योग, ध्यान के माध्यम से वह जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़े। उन्होंने बालाघाट जिले में खेल के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
Published on:
06 May 2023 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
