20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉ. प्रियंका रेड्डी को दी श्रद्धाजंलि

आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग, अभाविप ने रैली निकालकर किया नगर भ्रमण

less than 1 minute read
Google source verification
डॉ. प्रियंका रेड्डी को दी श्रद्धाजंलि

डॉ. प्रियंका रेड्डी को दी श्रद्धाजंलि

बालाघाट. वारासिवनी नगर के दीनदयाल चौक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में डॉ. प्रियंका रेड्डी को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान दर्जनों की संख्या में आमजन मौजूद रहे। इस दौरान मृत आत्मा की शांति व पीडि़त परिवार को दुख सहन करने की कामना कर मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद उपस्थितजनों के द्वारा हर महिला, लड़कियों को अपनी बेटी बहन समझ कर हर संभव मदद करने की शपथ ली गई। साथ ही दीनदयाल चौक से रैली निकालकर प्रियंका हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है, प्रियंका केस के आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर रैली के रुप में नगर भ्रमण करते हुए जय स्तंभ चौक पर पहुंचे। जहां पर मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन धारण कर हैदराबाद मे हुई उक्त घटनाक्रम की सभी नगरवासियों ने निंदा की।
मनीषा जायसवाल ने बताया कि डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ भयानक घटना हुई। डॉ रेड्डी के साथ बलात्कार कर उसे जिंदा जला दिया गया था। जिससे समाज की महिला और बेटियां घर से निकलने में भयभीत हो रही है। इस घटना से डॉ रेड्डी के माता-पिता का पूरा सपना टूट गया। देश में ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है जिसके लिए सरकार से मांग है कि ऐसे आरोपियों के खिलाफ कड़ा कानून बनाया जाए और इन्हें जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए।
इस दौरान दीपिका सोनी, तनु हेडाऊ, रोजी खान, दीपल जैन, इशिता जैन, प्रियंसी घोडेश्वर, अदिति मिश्रा, आहुति मिश्रा, दीप चौहान, कैलाश दुल्हानी, हरीश गुप्ता, सोनू जायसवाल, दीपक जैन, हरीश जैन, कीर्ति निर्मल, करण कन्नौजे, शिवदयाल बोपचे, कपिल चूरहे, गोल्डी बनवारी, लक्ष्मण नगपुरे, संजय झरने सहित अन्य मौजूद थे।