scriptकोरोना से बचाव के लिए दवाई, कड़ाई जरूरी | Drugs to protect against corona, strict action is necessary | Patrika News
बालाघाट

कोरोना से बचाव के लिए दवाई, कड़ाई जरूरी

सहायता कंेद्र के माध्यम से कर रहे जन जागृति और बुजुर्गो की सेवा

बालाघाटMar 26, 2021 / 07:35 pm

mukesh yadav

कोरोना से बचाव के लिए दवाई, कड़ाई जरूरी

कोरोना से बचाव के लिए दवाई, कड़ाई जरूरी

बालाघाट. नगर भाजपा की ओर से वैक्सीनेशन सहप्रभारी गणेश अग्रवाल ने बताया की पिछले कुछ दिनों से लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा टीकाकरण अभियान के तहत शहर के बुजुर्गो को जिला चिकित्सालय में सहायता कंेद्र लगाकर कोविड १९ के टीकाकरण हेतु पंजीयन कर बुजुर्गो को सहायता प्रदान कर रहे हैं। साथ ही उन्हें टीका लगवाने हेतु कक्ष तक साथ लेकर जा रहे हंै। पंजीयन में संजू वराड़े, संजीव जायवाल का विशेष सहयोग रहा। भाजपा की ओर से वैक्सिनेशन प्रभारी डॉ अक्षय कटरे ने बताया की मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को टीकाकरण बंद रहता है। इस कारण अलग-अलग वार्डो में कैम्प लगाकर इसका पंजीयन किया जाता है। जिसमे 45 से 60 वर्ष के ऐसे लोग जो पूर्व से किसी बीमारी शुगर, ब्लड प्रेशर या अन्य का इलाज करवा रहे हैं, वे अपने साथ इलाज पर्ची की फोटो कॉपी भी अवश्य लाए।
इस टीकाकरण अभियान में रेखा बिसेन, अनिता खरे, भारती ठाकुर, वंदना बारमाटे, सरिता राणा, नीलिमा श्रीवास्तव, गौरी लिल्हारे, पूनम गोरले, अशोक शांडिल्य, गुलशन भाटिया, मनोज हरिनखेरे, जुगनू जायसवाल, गोपाल आडवानी, सुरजीत सिंह ठाकुर, गणेश अग्रवाल, मोनू श्रीवास्तव, गुड्डू चौधरी, मल्लू श्रीवास्तव, डॉ डीपी राणा, रामलाल बिसेन, महेंद्र अजित, भारत चौधरी, खेमेन्द्र गौतम, संजीव जायसवाल, जैनेन्द्र कटरे, भुरू कटरे, राजेश लिल्हारे, अखिलेश चौरे, अंकुश वाजपेयी, निखिल राहंगडाले, योगेंद्र डोहरे, आदित्य दवंडे, रामकुमार मिश्रा एवं अन्य सभी भाजपा कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।

Hindi News / Balaghat / कोरोना से बचाव के लिए दवाई, कड़ाई जरूरी

ट्रेंडिंग वीडियो