7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्लैग मार्च के दौरान वार्डवासियों ने पुलिस का पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

शनिवार शाम नगर में निकाले गए फ्लैग मार्च के दौरान अलग ही नजारा दिखाई दिया। वार्डवासियों ने पुलिस का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया

less than 1 minute read
Google source verification
फ्लैग मार्च के दौरान वार्डवासियों ने पुलिस का पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

फ्लैग मार्च के दौरान वार्डवासियों ने पुलिस का पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

बालाघाट. लाकडाउन के दौरान अनावश्यक रूप से घरों से बाहर घूमने वालों पर नकेल कसने नागरिकों को लाकडाउन का पालन करने की समझाइश देते हुए लगातार जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा नगर में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार की शाम नगर में निकाले गए फ्लैग मार्च के दौरान अलग ही नजारा दिखाई दिया। इस दौरान वार्डवासियों ने पुष्प वर्षा कर पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए कोरोना संक्रमण को जिले से बचाने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
गौरतलब है कि लाकडाउन के दौरान बालाघाट पुलिस द्वारा लगातार नगर में गश्त एवं पेट्रोलिंग की जा रही है। जिसमें अजाक्स एसपी रश्मि डाबर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपालसिंह महोबिया, एसडीएम केसी बोपचे, तहसीलदार रामबाबू देवांगन, कोतवाली थाना प्रभारी विजयसिंह परस्ते, यातायात थाना प्रभारी मनोज मेहरा सहित अन्य अमला सड़क पर उतरकर लाकडाउन के दौरान नगरवासियों को घरों में रहने की समझाइश दे रहा है। लाकडाउन के दौरान अजाक्स एसपी पुलिस कर्मियों का गीतों के माध्यम से उत्साहवर्धन करने में जुटी है। शनिवार की शाम नगर के वार्ड नंबर 3,9,10 में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान इन वार्डो के वार्डवासियों ने पुलिस कर्मियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जो देखते ही बनता है। इसके अलावा सड़कों पर भी पुलिस के आगमन के लिए वार्डवासियों ने पुष्प बिछाए थे। ज्ञात हो कि शनिवार की शाम नगर के शास्त्री चौक से फ्लैग मार्च निकाला था जो बैहर रोड स्थित रजा चौक पर वार्ड 3,9 और 10 के निवासियों ने फ्लैग मार्च के दौरान पुष्पवर्षा की ।