19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज आंधी-तूफान से गिरा पुराना नीम का पेड़

घटना में दवा व्यापारी गंभीर रुप से घायल, करीब दर्जन भर लोग बाल-बाल बचे

2 min read
Google source verification
balaghat news

बालाघाट. वारासिवनी नगर मुख्यालय में मंगलवार की शाम को अचानक आए तेज आंधी-तूफान से जहां आमजनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं मुख्य मार्ग पर मौजूद 80 साल पुराना नीम का पेड धराशायी हो गया। जिसकी चपेट में आने से युवा दवा व्यापारी अर्पित पिता संदीप सुराना (२२) गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां से हालत गंभीर होने पर नागपुर रेफर कर दिया गया। वहीं पेड़ के गिरने से उसकी चपेट में आने से करीब दर्जन लोग भी बाल-बाल बच गए।
नगर में शाम करीब पांच बजे तेज आंधी-तूफान चलने लगी थी। जिसके कारण अनेक पेड़ जमीन तक लहराने लगे। इसी दौरान सुराना मेडिकल के बाजू वाला नीम का पुराना पेड़ गिर गया। संयोग से यह पेड़ दवा दुकान के सामने गिरा। अगर यह पेड़ दूसरी तरफ मुख्य मार्ग पर गिरता तो अनेक लोग इसकी चपेट में आ सकते थे। प्रत्यक्षदर्शी संगम मोदी ने बताया कि जब पेड़ गिरने की स्थिति में था तब उसके नीचे खड़े करीब दर्जन भर लोगों को चिल्लाकर हटाया गया। इसी दौरान अचानक युवा व्यवसायी अर्पित अपनी दुकान से बाहर खड़ी स्कूटी को निकालने के लिए आया था, वैसे ही वह उसकी चपेट में आ गया। घटना के बाद तत्काल अर्पित को किसी तरह बाहर निकाला गया। उसे वारासिवनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। इधर, पेड़ के गिरने से चार बाइक भी उसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए। पास की तीन दुकानों के टीन शेड क्षतिग्रस्त हो गए। टेलीफोन के तार भी टूट गए। हादसे के तत्काल बाद नगर पालिका अध्यक्ष विवेक पटेल अपनी परिषद की टीम लेकर आवागमन को व्यवस्थित करने के लिए मौके पर पहुंचे। विद्वुत विभाग की टीम भी बिजली व्यवस्था को बहाल करने में लग गई थी।
एकलव्य विद्यालय में अतिथि शिक्षकों के लिए इंटरव्यू २३ को
बालाघाट. एकलव्य आवासीय विद्यालय उकवा में शैक्षणिक सत्र 2018-19 में शिक्षकों के रिक्त पदों के विरूद्ध अस्थाई व्यवस्था के लिए अतिथि शिक्षकों की पूर्ति के लिए 23 अप्रैल को वाक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया गया है। इच्छुक युवा अपने दस्तावेजों के साथ वाक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते है। एकलव्य विद्यालय उकवा में अंग्रेजी, भौतिक, रसायन, बहीखाता और अर्थशास्त्र विषय के एक-एक पीजीटी अतिथि शिक्षक की आवश्यकता है। पीजीटी अतिथि शिक्षक को 220 रुपए प्रति कालखंड अधिकतम 15 हजार रुपए का मानदेय दिया जायेगा। टीजीटी के अंतर्गत अंग्रेजी, हिन्दी, गणितए सामान्य विज्ञान के एक-एक और विज्ञान के 2 अतिथि शिक्षक की आवश्यकता है। इसी प्रकार संगीत एवं कम्प्यूटर में एक-एक अतिथि शिक्षक और एक पीटीआई अतिथि शिक्षक की आवश्यकता है।