
बालाघाट. विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 15 नवंबर को चुनावी शोर गुल थम गया। जिले के नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा, बैहर और लांजी में दोपहर 3 बजे ही चुनावी शोरगुल थम गया। जबकि बालाघाट, वारासिवनी और कटंगी में शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम गया। प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी। अब उम्मीदवार मतदाताओं से सीधे संपर्क साधेंगे।
विधानसभा चुनाव के लिए 15 नवंबर को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था। चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे सभी प्रत्याशियों ने बुधवार को प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। अंतिम दिन विधानसभा मुख्यालयों में रैली निकालकर भ्रमण किया। नुक्कड़ सभा, चुनावी सभा को संबोधित किया। कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों ने बुधवार को बालाघाट और वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया। इसी तरह भाजपा प्रत्याशियों में बालाघाट से लालबर्रा में, परसवाड़ा से हट्टा में, वारासिवनी, कटंगी बैहर मुख्यालय में प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार किया।
बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी, परसवाड़ा विस क्षेत्र में पहुंचे स्टार प्रचारक
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विधानसभा क्षेत्र बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी और परसवाड़ा में भाजपा, कांगे्रस दोनों ही दलों के स्टार प्रचारकों ने चुनावी सभा को संबोधित किया। भाजपा के स्टार प्रचारक केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कटंगी के महकेपार, बालाघाट के लालबर्रा में और उत्तराखंड शासन के मंत्री सतपाल महाराज ने परसवाड़ा के हट्टा में चुनावी सभा को संबोधित किया। इसी तरह कांग्रेस के स्टार प्रचारक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ ने बालाघाट के लालबर्रा और वारासिवनी में चुनावी सभा को संबोधित किया।
कलेक्टर, एसपी ने अंतिम चरणों की देखी व्यवस्थाएं
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और एसपी समीर सौरभ ने बुधवार शाम को मतदान सामग्री वितरण और वाहन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सबसे पहले वे स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय स्थित पार्किंग स्थल पर मौजूद वाहनों की उपलब्धता, वाहन प्रभारी और पीओएल के आदेशों का अवलोकन किया। इसके बाद वे पॉलिटेक्निक महाविद्यालय स्थित मतदान वितरण के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां गेट के दांयी ओर बने लांजी विधान सभा के सामग्री वितरण पर लगाई 20 टेबल, प्रत्येक टेबल पर समाग्री प्रदान करने वाले अमले की जानकारी ली। कंट्रोल रुम सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा, अपर कलेक्टर ओपी सनोडिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
15 Nov 2023 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
