
तुमसर-तिरोड़ी यात्री ट्रेन का बालाघाट तक विस्तार
बालाघाट. तुमसर-तिरोड़ी यात्री ट्रेन का बालाघाट तक विस्तार कर दिया गया है। यह ट्रेन 2 अप्रैल से पटरियों पर दौडऩा प्रारंभ हो जाएगी। सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ट्रेन के बालाघाट तक विस्तार होने पर पठार अंचल के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। यह ट्रेन केवल 2 अप्रेल को सुबह 10.35 बजे तुमसर से रवाना होगी। जो 11.55 बजे तिरोड़ी पहुंचेगी। इसके बाद 1.20 बजे बालाघाट स्टेशन पहुंचेंगी।
तुमसर-तिरोड़ी यात्री ट्रेन क्रमांक (07813/07814) के बालाघाट तक विस्तार किए जाने का रेलवे विभाग ने समय सारणी भी जारी कर दी है। रेलवे विभाग से जारी समय सारणी अनुसार यह ट्रेन रोजाना तुमसर से सुबह 10 बजे छुटेगी। जो 11 बजे तिरोड़ी पहुंचेगी। 2 मिनट के स्टापेज के बाद कटंगी के लिए रवाना होगी। 11.28 बजे कटंगी पहुंचकर 11.30 बजे अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हो जाएगी। दोपहर 12.30 बजे वारासिवनी स्टेशन पहुंचने के बाद यह ट्रेन 12.32 बजे बालाघाट के लिए रवाना होगी। जो दोपहर 1 बजे बालाघाट पहुंचेगी। इस दौरान रुट में आने वाले सभी स्टेशनों में ट्रेन एक मिनट के लिए रुकेगी। यही ट्रेन बालाघाट स्टेशन से 2.30 बजे तुमसर के लिए रवाना होगी। जो 2.51 बजे वारासिवनी, 3.25 बजे कटंगी, 3.41 बजे तिरोड़ी, 3.57 बजे महकेपार पहुंचेंगी। यह ट्रेन 5.10 बजे तुमसर रोड स्टेशन पहुंचेंगी। इस तरह से यह ट्रेन रोजाना तुमसर से बालाघाट के बीच पटरियों पर दौड़ेगी।
तिरोड़ी में दिखाएंगे हरी झंडी
2 अप्रेल से बालाघाट तक विस्तारित हो रही तुमसर-तिरोड़ी यात्री ट्रेन को तिरोड़ी स्टेशन में हरी झंडी दिखाई जाएगी। सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन दोपहर 12 बजे हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को बालाघाट के लिए रवाना करेंगे। इस कार्यक्रम में विधायक टामलाल सहारे भी बतौर अतिथि शामिल होंगे।
आवागमन होगी सुलभ
ट्रेन के बालाघाट तक विस्तारित होने से पठार अंचल के लिए ग्रामीणों के लिए आवागमन सुलभ होगा। हालांकि, मौजूदा समय में बालाघाट-कटंगी-तिरोड़ी तक ट्रेन का संचालन होता है। लेकिन इस ट्रेन के विस्तारित होने से लोगों को आवागमन में और सुविधा मिलना प्राप्त हो जाएगी।
Published on:
01 Apr 2023 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
