13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तुमसर-तिरोड़ी यात्री ट्रेन का बालाघाट तक विस्तार

आज सांसद हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवानापठार अंचल के ग्रामीणों को आवागमन में होगी सुविधा

2 min read
Google source verification
तुमसर-तिरोड़ी यात्री ट्रेन का बालाघाट तक विस्तार

तुमसर-तिरोड़ी यात्री ट्रेन का बालाघाट तक विस्तार


बालाघाट. तुमसर-तिरोड़ी यात्री ट्रेन का बालाघाट तक विस्तार कर दिया गया है। यह ट्रेन 2 अप्रैल से पटरियों पर दौडऩा प्रारंभ हो जाएगी। सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ट्रेन के बालाघाट तक विस्तार होने पर पठार अंचल के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। यह ट्रेन केवल 2 अप्रेल को सुबह 10.35 बजे तुमसर से रवाना होगी। जो 11.55 बजे तिरोड़ी पहुंचेगी। इसके बाद 1.20 बजे बालाघाट स्टेशन पहुंचेंगी।
तुमसर-तिरोड़ी यात्री ट्रेन क्रमांक (07813/07814) के बालाघाट तक विस्तार किए जाने का रेलवे विभाग ने समय सारणी भी जारी कर दी है। रेलवे विभाग से जारी समय सारणी अनुसार यह ट्रेन रोजाना तुमसर से सुबह 10 बजे छुटेगी। जो 11 बजे तिरोड़ी पहुंचेगी। 2 मिनट के स्टापेज के बाद कटंगी के लिए रवाना होगी। 11.28 बजे कटंगी पहुंचकर 11.30 बजे अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हो जाएगी। दोपहर 12.30 बजे वारासिवनी स्टेशन पहुंचने के बाद यह ट्रेन 12.32 बजे बालाघाट के लिए रवाना होगी। जो दोपहर 1 बजे बालाघाट पहुंचेगी। इस दौरान रुट में आने वाले सभी स्टेशनों में ट्रेन एक मिनट के लिए रुकेगी। यही ट्रेन बालाघाट स्टेशन से 2.30 बजे तुमसर के लिए रवाना होगी। जो 2.51 बजे वारासिवनी, 3.25 बजे कटंगी, 3.41 बजे तिरोड़ी, 3.57 बजे महकेपार पहुंचेंगी। यह ट्रेन 5.10 बजे तुमसर रोड स्टेशन पहुंचेंगी। इस तरह से यह ट्रेन रोजाना तुमसर से बालाघाट के बीच पटरियों पर दौड़ेगी।
तिरोड़ी में दिखाएंगे हरी झंडी
2 अप्रेल से बालाघाट तक विस्तारित हो रही तुमसर-तिरोड़ी यात्री ट्रेन को तिरोड़ी स्टेशन में हरी झंडी दिखाई जाएगी। सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन दोपहर 12 बजे हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को बालाघाट के लिए रवाना करेंगे। इस कार्यक्रम में विधायक टामलाल सहारे भी बतौर अतिथि शामिल होंगे।
आवागमन होगी सुलभ
ट्रेन के बालाघाट तक विस्तारित होने से पठार अंचल के लिए ग्रामीणों के लिए आवागमन सुलभ होगा। हालांकि, मौजूदा समय में बालाघाट-कटंगी-तिरोड़ी तक ट्रेन का संचालन होता है। लेकिन इस ट्रेन के विस्तारित होने से लोगों को आवागमन में और सुविधा मिलना प्राप्त हो जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।