
ताली बजा लेना फेम बाली व रिजा ने जगराते में बांधा समा
बालाघाट. महाकौशल सहित पूरे प्रदेश में ताली बजा लेना भजन से फेमस हुई भजन गायिका रिजा खान और बाली ठाकरे ने खूब समा बांधा। शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में शहर के समीपस्थ ग्राम गर्रा में आदर्श नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा विशाल देवी जागरण का आयोजन रखा गया था। कार्यक्रम में रिजा खान और बाली ठाकरे पूजा वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद माई सबसे बड़ी है तू, ताली बजा लेना सहित दर्जनों माता रानी के भजन गाकर सभी को मातारानी की भक्ति में तल्लीन कर दिया। कार्यक्रम के बीच में पहुंचे जनपद सदस्य वैभव बिसेन, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश भाई चांवड़ा के साथ ही गणमान्यों ने आयोजन समिति अध्यक्ष मोनू भगत के नेतृत्व में दोनों ही कलाकाराओं से सौजन्य भेंट कर पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत किया और सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी।
आचार संहिता लागू होने के कारण कार्यक्रम शाम सात बजे से ही शुरू कर दिया गया था। जो रात करीब ११ साढ़े ११ बजे तक चला। पूरे कार्यक्रम के दौरान मैदान में बड़ी संख्या में मौजूद महिला, पुरूष, बच्चों और खासकर युवाओं ने भजनों पर जमकर नृत्य किया और ताली बजा लेना भजन में खूब तालिया बजाकर भी कलाकाराओं का उत्साह वर्धन किया। अंत में आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
जनपद सदस्य ने लगाए ठुमकें
कार्यक्रम के दौरान ताली बजा लेना भजन पर मौके पर उपस्थित जनपद सदस्य वैभव सिंह बिसेन स्वयं को रोक नहीं सकें और उन्होंने मंच पर पहुंचकर खूब ठुमकें लगाए और नृत्य किया। वैभव को नाचता देख युवाओं और महिलाओं में भी उत्साह का संचार हुआ। जिन्होंने अपने स्थान पर खड़े होकर नृत्य किया। श्रोताओं के उत्साह को देखकर भजन गायिकाएं भी श्रोताओं के बीच पहुंची। इन्होंने भी श्रोताओं के साथ नृत्य करते हुए जगराता संपन्न कराया।
झांकियां रही आकर्षण का केन्द्र
पूरे कार्यक्रम में भजनों के साथ प्रस्तुत की गई जीवंत झांकिया मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। खासकर माता काली के भजन के दौरान मॉ काली की जीवंत झांकी के नृत्य को देखकर श्रोता नतमस्तक हो गए। सभी ने माता रानी को नमन करते हुए आर्शिवाद प्राप्त किया। इसी तरह राधा-कृष्ण की झांकी को भी खूब सराहा गया।
पुलिस व्यवस्था रही मुस्तैद
जिले में पहली बार पहुंची रिजा खान व बाली ठाकरे और इनकी लोक प्रियता को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस व्यवस्था भी पूरी तरह से मुस्तैद रही। पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मचारियों ने व्यवस्थाएं बनाने का कार्य किया। कार्यक्रम में पुलिस कर्मचारियों का भी सराहनीय सहयोग रहा।
Published on:
25 Oct 2018 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
