अज्ञात कारणों से लगी आग, पांच सौ बेट पैरा खाक

गर्मी की शुरूवात होते ही खैरलांजी क्षेत्र में आगजनि की घटनाएं नित्य घटित हो रही है।

2 min read
Mar 20, 2016
balaghat
बालाघाट.
गर्मी की शुरूवात होते ही खैरलांजी क्षेत्र में आगजनि की घटनाएं नित्य घटित हो रही है। लेकिन क्षेत्र में एक भी दमकल वाहन की व्यवस्था नहीं होने के कारण पीडि़त पक्ष को काफी नुकसानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार की दोपहर भी खैरलांजी क्षेत्र के खरखड़ी में दो आगजनिक की घटनाएं घटित हुई, जिसमें पीडि़त ग्रामीणों को 50 हजार रूपयों की नुकसानी वहन करनी पड़ी।

पहला मामला खरखड़ी निवासी जाकेश तुरकर के खेत का है। जाकेश के अनुसार रोजाना की तरह की वह अपने नित्य कार्यो में व्यस्त था, तभी उसे खेत से धुआ उठता नजर आया। जब उसे पास जाकर देखा तो उसके खेत में रखे 300 बेट पैरा धू धू कर जल रहा था। जब तक कि वह किसी को सूचना दे पाता या मदद ले पाता पूरा पैरा जलकर खाक हो गया। इस आगजनिक में उसे 30 हजार रूपए की नुकसानी हुई है।

इसी तरह दूसरी आगजनि की घटना खरखड़ी ही निवासी कमलेश क्षीरसागर के यहां घटित हुई। कमलेश के खेत में भी पैरे में अज्ञात कारणों से आग ली और उसका 200 बेट पैरा जलकर राख हो गया और उसे करीब 20 हजार रूपए की क्षति होने की बात पीडि़त पक्ष बता रहा है।

मौके पर पहुंची पुलिस

आगजनि की घटना के बाद स्थानीयजनों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। इसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर टीआई संजय बेदिया और डायल 100 का स्टॉफ पहुंचा, जिनके द्वारा नुकसानी का आंकलन कर आग लगने के कारणों को पता लगाया जा रहा है। खैरलांजी निवासी भरत नोटरी ने बताया कि विगत लंबे समय से खैरलांजी वासियों द्वारा दमकल वाहन की मांग की जा रही है। इसके लिए क्षेत्रीय विधायक व जनपद पंचायत को भी अवगत करा दिया गया है। लेकिन एक भी जिम्मेदार उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को नुकसानी वहन कर भुगतना पड़ रहा है।
Published on:
20 Mar 2016 08:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर