21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्नीचर दुकान में लगी आग, आगजनी से सामान जलकर हुआ राख

सूचना के बाद दो घंटे देरी से पहुंचा दमकल वाहनदुकान मालिक को लाखों रुपए का हुआ नुकसान

less than 1 minute read
Google source verification
फर्नीचर दुकान में लगी आग, आगजनी से सामान जलकर हुआ राख

फर्नीचर दुकान में लगी आग, आगजनी से सामान जलकर हुआ राख

बालाघाट. परसवाड़ा थाना के ग्राम चंदना के बिठले फर्नीचर दुकान में मंगलवार को दोपहर 12 बजे आग लग गई। आगजनी से सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने नगर परिषद बैहर में दी। सूचना मिलने के बाद भी दमकल वाहन दो घंटा देरी से पहुंचा। शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई गई है। इस घटना से दुकान मालिक को करीब 20 लाख रुपए का नुकसान होने की आंकलन किया गया है।
जानकारी के अनुसार चंदना के स्वर्गीय रमेश बिठले की फर्नीचर दुकान है। जिसमें फर्नीचर के अलावा कपड़े, बर्तन, जनरल सामान रखा गया था। दुकान में आग लगने पर आसपास के लोगों ने मोटर पंप चालू कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। ग्रामीण अनिल कुमार बोरीकर ने बताया कि परसवाड़ा क्षेत्र में दमकल वाहन नहीं है। ऐसे में आगजनी की घटना होने पर नगर परिषद बैहर में सूचना देकर दमकल वाहन बुलाया जाता है। बैहर से गांव की दूरी 40 किलोमीटर होने से दो बजे दमकल वाहन आया। तब तक दुकान में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया था। घटना की सूचना मिलने पर परसवाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। दुकान मालिक उमाकांति बिठले ने बताया कि आग लगने के बाद पड़ोसियों की मदद से थोड़ा एक दो सामान निकाल पाए थे। लेकिन आग अधिक लगने की वजह से पूरा दुकान में रखा हुआ सामान जल गया।
इनका कहना है
ग्राम चंदना में फर्नीचर दुकान में आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे। आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में दुकान मालिक ने करीब 20 लाख रुपए का नुकसान होना बताया है।
-जितेंद्र सिंह बघेल, थाना प्रभारी, परसवाड़ा