
मिशन इंद्रधनुष का पहला चरण
बालाघाट. मप्र में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण करने के लिए मिशन इंद्रधनुष का पहला चरण 2 दिसम्बर से प्रारंभ किया गया है। जिले में भी 02 दिसम्बर से मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। मप्र विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना कावरे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किरनापुर में इस अभियान का शुभारंभ किया। कलेक्टर दीपक आर्य ने जिले के सभी नागरिकों से स्वस्थ्य मॉ, स्वस्थ्य शिशु और स्वस्थ्य प्रदेश के निर्माण के लिए मिशन इंद्रधनुष में सक्रिय सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
प्रदेश में मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चरण 6 जनवरी, तीसरा चरण 3 फरवरी और चौथा चरण 2 मार्च को शुरू किया जाएगा। मिशन इंद्रधनुष के दौरान बच्चों को 7 टीके लगाए जाएंगे। यह टीके जन्म के समय, दूसरा डेढ़ माह की उम्र में, तीसरा टीका ढाई माह की उम्र में, चौथा टीका साढे-तीन माह की उम्र में, पांचवा टीका 9 से 12 माह की उम्र में, छठवां टीका 16 से 24 माह की उम्र में और अंतिम सांतवा टीका 5 से 6 वर्ष की उम्र में लगाया जाएगा।
मिशन इंद्रधनुष के दौरान एकीकृत बाल विकास, स्कूल शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन, वन एवं आयुष विभाग की मदद प्राप्त की जा रही है। मिशन के अन्तर्गत लगाए जाने वाले सभी टीके सुरक्षित, असरकारी और बीमारी से बचाव की गारंटी है। ये टीके बाल्य एवं शिशु मृत्यु दर, बाल विकलांगता, कुपोषण दर, महामारी रोकथाम और बीमारी निर्मुलन में सहायक हैं।
Published on:
05 Dec 2019 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
