
५७ लीटर विदेशी शराब सहित पांच पकड़ाए
बालाघाट. भरवेली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ५७ लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया। इस मामले में पुलिस ने बोदा निवासी देवेन्द्र पिता रेवा नगपुरे, कोमल उर्फ खुमानसिंह पिता नंदराम लिल्हारे, भटेरा चौकी निवासी ओमनारायण पिता ददुआप्रसाद बामने व नर्मदानगर निवासी देवेन्द्र उर्फ गोलू पिता लोकराम ठाकरे के खिलाफ धारा ३४(२) आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम किया गया।
इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक केरकट्टा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपालसिंह महोबिया के के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर एक सफेद रंग की स्कार्पियों वाहन क्रमांक एमपी ५० बीसी ११८८ में कुछ व्यक्ति मलाजखंड शराब दुकान से अवैध रूप से शराब लेकर आ रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी राजेन्द्र नरवरिया ने अपने स्टॉफ उपनिरीक्षक शाहिद खान, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र भीमटे, टीकाराम भोयर, रामसिंह आहके, आरक्षक अमित, आतिश लाहोरिया, अमरसिंह हरपाल, बलराम मड़ावी, दिनेश लिल्हारे ने नाकाबंदी कर ग्राम पायली मोड़ पर मलाजखंड की ओर से आ रहे स्कार्पियों वाहन को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के अंदर मैकडॉवल नंबर १ के ७५० एमएल की पांच बोतल व ३७५ एमएल की दो बोतल कुल ४.५ लीटर अंग्रेजी शराब पाई गई। वाहन में बैठे चालक देवेन्द्र नगपुरे, कोमल, ओमनारायण व देवेन्द्र ठाकरे को पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में मानसिंह लिल्हारे ने बताया कि मलाजखंड शराब दुकान से शराब की ६-७ पेटी शराब देवेन्द्र ठाकरे व बंजारीटोला मलाजखंड निवासी राजेश लोधी के साथ मिलकर निकाली थी। शेष विदेशी शराब की पेटियां राजेश लोधी के घर में होने की सूचना पर मलाजखंड पहुंचकर राजेश के घर से डबल ब्लेक कपंनी की ६ बोतल, ब्लेक डॉग की १९ बोतल, शिवास रीगल की १२ बोतल, ब्लेक लेबल की १२ बोतल, ब्लेण्डर प्राइड की १३ बोतल, रेड लेबल की ५ बोतल, ब्लेक एण्ड व्हाइट कंपनी की १ बोतल व मैकडावल की २ बोतल कुल ७० विदेशी शराब की बोतल ५२.५ लीटर शराब कुल ५७ लीटर विदेशी शराब कीमती करीब २०१६७० रुपए की जब्त की गई। इस मामले में सभी पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
Published on:
07 Apr 2020 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
