7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्लैग मार्च निकाल लोगों से घरों में रहने की अपील

पुलिस व प्रशासनिक अमला द्वारा नगर में फ्लैग मार्च निकाल लोगों से घरों में रहने की अपील की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
फ्लैग मार्च निकाल लोगों से घरों में रहने की अपील

फ्लैग मार्च निकाल लोगों से घरों में रहने की अपील

बालाघाट. पुलिस व प्रशासनिक अमला द्वारा नगर में फ्लैग मार्च निकाल लोगों से घरों में रहने की अपील की गई। लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक घरों से बाहर निकल रहे लोगो पर अंकुश लगाने और कोरोना संक्रमण को रोकने लोगों से घरों में रहने की अपील के साथ लगातार पुलिस विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा नगर में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। जिससे नगर में शांति व्यवस्था भी कायम रह सके।
गौरतलब हो कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते ही संपूर्ण देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है। जिससे आमजन इसके संक्रमण से बच सकें। वहीं कोई संक्रमित व्यक्ति हो तो उसके संक्रमण में दूसरा व्यक्ति न आ सकें। इस संक्रमण से बचने के लिए व्यवस्थाएं बनाकर सैकड़ों तरह के उपाय प्रशासन द्वारा बताए जा रहे हैं। इसी कड़ी में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन हो इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस विभाग द्वारा बीते कुछ दिनों से नगर में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। शनिवार की शाम एक बार पुन: नगर के महावीर चौक से फ्लैग मार्च की शुरूवात की गई जो नगर के महावीर चौक से सांई मंदिर होते हुए देवी तालाब, महाराणा प्रताप चौक से हनुमान चौक, मयूर नगर होते हुए मोती तालाब से पुन: कोतवाली थाने में आकर समाप्त हुआ।
इस दौरान अजाक एसपी रश्मि डाबर, एएसपी प्रतिपालसिंह महोबिया, एसडीएम केसी बोपचे, तहसीलदार रामबाबू देवांगन, नगरपालिका सीएमओ दिनेश बाघमारे, कोतवाली थाना प्रभारी विजयसिंह परस्ते, यातायात प्रभारी मनोज मेहरा सहित कोतवाली, यातायात और लाइन का पुलिस बल मौजूद रहा।