
बालाघाट. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पत्नी डॉ. अंजली के साथ दो दिवसीय प्रवास पर बालाघाट के कान्हा टाइगर रिजर्व में पहुंचे। फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद 25, 26 और 27 अक्टूबर को उन्होंने मुक्की गेट से कान्हा सफारी पर निकले। इस दौरान देश और दुनिया में प्रसिद्ध कान्हा के टाइगर्स का दीदार किया। कान्हा सफारी के दौरान पत्नी डॉ. अंजली के साथ सचिन ने कान्हा के सौन्दर्य और प्रसिद्ध फीमेल टाइगर डीजे को 3 बच्चे सहित बाबा ठेंगा में देखा। तीन दिन भ्रमण के बाद सचिन तेंदुलकर गाड़ी चलाते हुए कान्हा के मुक्की वन विभाग के रेस्ट हाउस से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। जानकारी के अनुसारए सचिन एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना होंगे।
सचिन तेंदुलकर ने बालाघाट टूरिज्म की प्रशंसा की। उन्हें कान्हा नेशनल पार्क का जंगल बहुत अच्छा लगा। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा ने बालाघाट के इतिहास एवं पर्यटन से संबंधित पुस्तक और राजू बंजारा द्वारा निर्मित उत्पाद बारहसिंगा का प्रतीक चिन्ह उन्हें भेंट स्वरूप प्रदान किया।
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के बालाघाट से लगे मुक्की गेट पर सफारी के बाद प्रशंसकों से सचिन-सचिन के नारे सुन सचिन खुद को रोक नहीं पाए। वे प्रशंसकों से मिले और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिया। उल्लेखनीय है कि देश के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली के साथ कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे हैं। वे 24 अक्टूबर को रायपुर के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां से वे सडक़ मार्ग होते हुए कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे। पार्क के फारेस्ट रेस्ट हाउस में विश्राम करने के बाद उन्होंने बुधवार को पार्क की सफारी की। वन्य प्राणियों, वन्य जीवों का दीदार किया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध कर दिया गया था। वन विभाग का अमला साथ में मौजूद रहा।
Published on:
27 Oct 2023 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
