21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशा मुक्ति संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई गांधी पुण्यतिथि

नशा मुक्ति अभियान संगठन के तत्वावधान में ग्राम पंचायत बम्हनी में नशा मुक्ति जन जागरण सभा का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification
balaghat

बालाघाट. जिला प्रशासन सामाजिक न्याय विभाग व नशा मुक्ति अभियान संगठन एवं आरोग्य भारती नशा मुक्ति आयाम के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत बम्हनी में नशा मुक्ति जन जागरण सभा का आयोजन किया गया। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी नशा मुक्ति संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई।

ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बिक्री

इस अवसर पर बतौर अतिथि के रूप में भारत सरकार के राष्ट्रीय नशा मुक्ति पुनर्वास सलाहकार धनेन्द्र हनवत, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रमेश सेवलानी, ग्रामीण थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल उपस्थित रहे। इस दौरान हनवत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बिक्री हो रही है। जिसकी वजह से गांव में कई लोग शराब के आदी हो गए है। जिनका उपचार नशा मुक्ति केन्द्र में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अपनी इच्छाशक्ति व ग्रामीणजनों की एकता से ग्राम की अवैध शराब दुकानों को बंद कर गांव को नशामुक्त बनाया जा सकता है।
कार्यक्रम में बम्हनी सरपंच रेखा कैलाश वाहने, उप सरपंच राजेश पटेल, विधायक प्रतिनिधि प्रीतमलाल गुर्जर, पंच पूरनलाल शरणागत, हिम्मतलाल पारधी, पीतमलाल, ओमकार बिसेन सहित अन्य उपस्थित रहे।
मानव उत्थान सेवा समिति ने किया शिक्षण सामग्री वितरण
बालाघाट. मानव उत्थान सेवा समिति मलाजखंड व बालाघाट के संयुक्त तत्वावधान में सतपाल महाराज की प्रेरणा से मिशन शिक्षा के तहत बालिका छात्रावास प्रशिक्षण केन्द्र में ९१ बालिकाओं को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। सभी बच्चों को फल व मिठाई वितरण किया गया।
मानव उत्थान सेवा समिति के महात्मा कांतीबाई, सुशांताबाई व सुधाबाई ने बच्चों को कौशल शिक्षा के साथ-साथ नैतिक, चारित्रिक व आध्यात्मिक शिक्षा, राष्ट्रीय भावना जाग्रत करना सहित अन्य विषयों पर व्याख्यान दिया। इसके अलावा सतपाल महाराज के पुत्र विभूजी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर युवा संगठन के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अववर पर भंडारा का भी वितरण किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में साधक उपस्थित रहे।