
गौतम बुद्ध, डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का हुआ अनावरण
बालाघाट. नवचेतना बौद्ध संघ नेवरगांव के वार्ड नंबर 9 में भगवान गौतम बुद्ध और भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया । कार्यक्रम ठानेन्द्र बिसेन जपं सदस्य, सरपंच निसार अली खान, भंते करुणा दीप नागपुर, ज्ञानदास शेंडे अध्यक्ष नवचेतना बौद्ध संघ की उपस्थिति में संपन्न हुआ। ठानेन्द्र बिसेन और सरपंच निसार अली खान ने विहार का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण नागपुर से पधारे भंते करुणा दीप और डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण ठानेन्द्र बिसेन द्वारा किया गया।
इस दौरान सरपंच निसार अली खान ने कहा कि प्रत्येक गांव में बौद्ध विहार है, लेकिन नेवरगांव में इसकी कमी थी। जिसे पूरा किया गया है। ठानेन्द्र बिसेन ने कहा हमने अपने मद से इस निर्माण को करवाया है। इसके बन जाने से खासकर बौद्ध धर्म के अनुयायियों को बौद्ध विहार में बाबा साहब अंबेडकर के बताए रास्तों पर चलने की प्रेरणा मिलेगी। विकास मेश्राम ने कहा बाबासाहेब आंबेडकर के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाएं और उनके समाज हित में किए कार्यों अपने जीवन में उतारे। भंते करुणा दीप ने गौतम बुद्ध और डॉक्टर अंबेडकर साहब की पूजा-अर्चना मंत्रोचार के साथ पाली भाषा में की। त्रिशरण पंचशील के साथ मोमबत्ती जलाकर पूजन अर्चन संपन्न किया। उन्होंने गौतम बुद्ध और बाबा साहब अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलने के लिए लोगों से आग्राह किया और समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने प्रेरित किया।
इस अवसर पर संजय डहाटे, नरेंद्र मेश्राम, आशा महेश दखने, शंकरलाल बोपचे, सुरेंद्र ठाकरे, ईश्वरी चौधरी, दिलीप कावरे, अजय परिमल, नरेंद्र नाम, तरुण बनवारी, राजा खान, नासिर खान, विजय दखने, चुन्नीलाल बिसेन, नंदलाल हनवत, पन्नालाल सैयाम सहित अन्य मौजूद थे।
Published on:
02 Feb 2020 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
