
बालाघाट. अहिंसा के अग्रदूत भगवान महावीर स्वामी की जयंती २९ मार्च को जैन समुदाय द्वारा हर्षोल्लास से धार्मिक आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर सुबह ९.३० बजे पर स्थानीय पाश्र्वनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर से भगवान महावीर स्वामी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। भगवान महावीर को सकल जैन समाज द्वारा कांधे में पालकी में रखकर व रथ में बैण्डबाजा व डीजे की मधुर धुनों के साथ महावीर स्वामी के जयघोष करते हुए नगर का भ्रमण कराया गया। शोभायात्रा में केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन भी शामिल हुए। जो जैन भवन से राममंदिर गली होते हुए कालीपुतली चौक, राजघाट चौक, महावीर चौक से जैन मंदिर पहुंच संपन्न हुई।
जैन समुदाय का सबसे प्रमुख पर्व
गौरतलब हो कि चैत माह की शुक्ल त्रयोदशी के दिन हर वर्ष महावीर जयंती मनाई जाती है। महावीर जयंती को महावीर स्वामी जन्म कल्याणक नाम से भी जाना जाता है। जैन समुदाय का यह सबसे प्रमुख पर्व है। महावीर जयंती के अवसर पर जैन मंदिरों में महावीर की मूर्तियों का अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। जैन धर्म के २४ वें तीर्थकर महावीर स्वामी ने अहिंसा त्याग व तपस्या का संदेश दिया। उन्होंने अपनी इन्द्रियों को जीत लिया था। इससे इन्हें जितेन्द्र भी कहा जाता है।
झाकियां रही आर्कषक
भगवान महावीर की निकाली गई शोभायात्रा में शामिल विभिन्न झाकियां आर्कषक रही। इसमें भगवान महावीर स्वामी, त्रिशला माता के गर्भवस्था में सोलह स्वप्न, भिक्षा दान सहित अन्य झाकियां शामिल रही। शोभायात्रा का विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह स्वागत कर शीतल पेयजल व शरबत वितरण किया गया। इस अवसर पर जैन समाज के अलावा जनप्रतिनिधि व विहिप के पदाधिकारी भी शामिल रहे।
विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
जयंती अवसर पर सुबह ५.३० बजे महावीर भवन से प्रभात फेरी निकाली गई। जो नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए स्थानीय महावीर चौक पहुंची। जहां ध्वजारोहण कर वंदना की गई। श्री जिनकुशल सुरि बहुमंडल द्वारा स्वच्छ थाली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तत्पश्चात् स्थानक भवन में धार्मिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इसमें भगवान महावीर व जैन धर्म से संबंधित प्रश्न पूछे गए। रात्रि में महावीर चौक में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ राजिम की गायिका स्नेहा गोलछा व रायपुर सुरभि लुनावत द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएंगी।
Updated on:
29 Mar 2018 02:11 pm
Published on:
29 Mar 2018 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
