पुलिस ने बताया कि मृतक फुल पेंट स्लेटी कलर का पहना हुआ था, जिसकी हल्की दाढ़ी भी है। वहीं उसके गले में धागा, बाये हाथ में काला धागा, दाहिने हाथ में काले धागे में सफद व काले रंग के मोती जैसे निशान है। उक्त मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक के बारे में पतासाजी की जा रही है। मामले की विवेचना एएसआई सुभाषचन्द ठाकुर द्वारा की जा रही है। जिन्होंने अपील की है कि जिस किसी को भी उक्त मृतक के बारे कोई जानकारी हो वह थाने संपर्क करें।