
बालाघाट. मुख्यालय से करीब ५ किलोमीटर दूर ग्राम नैतरा में साईं मंदिर का ५ वां वार्षिकोत्सव मंगलवार को कलश यात्रा निकालकर मनाया गया। कलश यात्रा बैण्ड व डीजे की धुनों के साथ गांव के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए मंदिर में पहुंच संपन्न हुई। इस संबध मेें सरपंच संतोष लिल्हारे ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी साईं मंदिर से भव्य शोभायात्रा व कलशयात्रा निकाली गई। सुबह से ही मंदिर में भक्तों की साईं बाबा के दर्शनार्थ भीड़ लगने लगी। इस अवसर पर महाप्रसाद भंडारा का भी आयोजन किया गया है। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर महाप्रसाद व भंडारा किया। बालाघाट और परसवाड़ा कॉलेज ने जीता मैच
बालाघाट. मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के खेलकूद कलेण्डर के अनुसार जिला स्तरीय महाविद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिता २ जनवरी को स्थानीय मुलना स्टेडियम में प्रारंभ हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पीके श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
इसमें पहला मैच पीजी कॉलेज बालाघाट व मलाजखंड के बीच खेला गया। जिसमें बालाघाट ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित १२ ओवर में १२८ रन बनाए। जवाब में मलाजखंड के बल्लेबाज ७१ रन ही बना पाए। इस तरह बालाघाट ने ५७ रन से जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया। मैच में बालाघाट टीम के बल्लेबाज निशांत कामड़े ने ६८ व पंकज ने २८ रन का योगदान दिया। दूसरा मैच परसवाड़ा कॉलेज व वारासिवनी के बीच खेला गया। इसमें परसवाड़ा ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित १२ ओवर में ९५ रन बनाए। जवाब में वारासिवनी के बल्लेबाज ६९ रन ही बना पाए। इस तरह परसवाड़ा टीम ने २६ रन से मैच जीत फाइनल में प्रवेश किया। इसमें परसवाड़ा टीम के मनीष ने ४८ व रामेश्वर ने ४६ रनों का योगदान दिया।
आज होगा फाइनल
इस प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच बुधवार को बालाघाट कॉलेज व कंटगी के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जो टीम विजयी होगी वे परसवाड़ा कॉलेज टीम के साथ फाइनल मैच खेलेगी। इस अवसर पर अधिकाधिक उपस्थिति की अपील क्रीडा अधिकारी जेएस सौंधी, विनोद ठाकुर के द्वारा की गई है।
Updated on:
03 Jan 2018 12:18 pm
Published on:
03 Jan 2018 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
