13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरू गोबिंद सिंह ने रखी थी सिक्ख समाज की नींव

खालसा पंथ साजना दिवस के रूप में मनाया गया बैसाखी का पर्व

less than 1 minute read
Google source verification
खालसा पंथ साजना दिवस के रूप में मनाया गया बैसाखी का पर्व

खालसा पंथ साजना दिवस के रूप में मनाया गया बैसाखी का पर्व

13 अप्रेल को बालाघाट में सिक्ख समाज ने बैसाखी का पर्व खालसा पंथ साजना दिवस के रूप में मनाया। गुरुद्वारे में सिक्ख समाज के लोगों ने माथा टेका। इस दौरान गुरुद्वारे में अखंड पाठ साहिब की सेवा और रागी जत्था के शबद कीर्तन का आयोजन किया गया।
दरअसल बैसाखी का पर्व सिक्ख धर्म के लिए बड़ा ही महत्व पूर्ण पर्व है। चूंकि इसी दिन सिक्खो के दसवे गुरू, गुरू गोबिंदसिंघ ने खालसा पंथ की स्थापना कर सिक्ख समाज की नींव रखी थी। उन्होंने अपने पंचप्यारो को अमृतपान कराया था। यही कारण है कि सिक्ख समाज, बैसाखी का पर्व, पूरी श्रद्धा, आस्था, विश्वास और खुशी के साथ मनाता है।

रविवार को मुख्यालय में बैसाखी पर्व को लेकर श्री गुरुद्वारा गुरूसिंघ सभा के संरक्षक सतनाम सिंह सलूजा, सुरजीतसिंह छाबड़ा और अध्यक्ष हीरासिंघ भाटिया ने बताया कि रविवार को बैसाखी का पर्व खालसा पंथ साजना दिवस के रूप में साध संगत के साथ मनाया गया। चूंकि आज के दिन ही गुरू गोबिंदसिंघ महाराज ने खालसा पंथ की स्थापना कर सिक्ख धर्म की नींव रखी थी। पंजाब के अनंतपुर में, गुरू गोबिंदसिंघ जी महाराज ने अपने पंच प्यारों का अमृत पान कराया था। आज के दिन गुरू गोबिंदसिंघ जी महाराज के बताए गए मार्गो पर चलकर सिक्ख समाज, आज सिक्ख धर्म की स्थापना दिवस पर गुरुद्वारे में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। दिन के साथ ही रात्रि में भी समाज और आम लोगों को गुरू के प्रसाद के रूप में लंगर की सेवा की जा रही है। बैसाखी पर्व पर बच्चों ने शब्द कीर्तन किया। वहीं सभा ने राजेश गांधी, पूरनसिंह भाटिया, सतनामसिंह सलूजा, हरभजनसिंह गांधी, जसमीतसिंघ मनमीतसिंघ पसरिचा, कमलाकौर भाटिया, अजीत सिंघ बग्गा, मनिंदरकौर धारीवाल का सम्मान किया।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।