बालाघाट। कभी जल संरक्षण और पानी सहेजने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाला विद्युत यांत्रिकी भारी मशीनरी जल संसाधन विभाग आज बंद होने की कगार पर है। बताया गया कि लंबे समय से विभाग में नई भर्तियां नहीं हो रही है। वहीं पुराने कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। विभाग के पास कोई नया काम भी नहीं आ रहा है। ऐसे में विभाग अब पूरी तरह से दम तोड़ता नजर आ रहा है। विभागीय अधिकारियों की माने तो शीघ्र ही इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है विभाग में एक भी कर्मचारी नहीं बचेगा। वहीं जल संसाधन विभाग यह अभिन्न अंग पूरी तरह से विलोपित हो जाएगा।
बता दें कि यह वहीं विभाग है, जिसके पास पांच सैकड़ा की संख्या में विभागीय अमला हुआ करता था। यहां की मशीनें इतने विशाल स्वरूप में होती थी, जिसे लोग देखा करते थे। लेकिन वह मशीनें अब समय के साथ पूरी तरह डिस्पोज हो गईं हैं।