22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालाघाट

पत्रिका अमृतम जलम अभियान का ऐतिहासिक समापन

पत्रिका अभियान से दमक उठी हट्टा की बावली-जनप्रतिनिधि, महिला मंडल, जअप, डीएटीसीसी, पंचायत प्रतिनिधि, नवाकुंर संस्था के साथ ही शामिल हुए एक सैकड़ा से अधिक लोग

Google source verification


बालाघाट. पत्रिका अमृतम जलम अभियान का सोमवार को ऐतिहासिक समापन किया गया। जिले के प्रसिद्ध पर्यटन व पुरातत्व स्थल हट्टा की बावली में समापन पर कार्यक्रम किया गया था। इस दौरान श्रमदान में भागीरथी बनने होड़ सी नजर आई। जनपद सदस्य रंजना वैद्य व सरपंच उमेश सोनेकर के नेतृत्व में यहां महिला मंडल, जन अभियान परिषद, जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, पंचायत प्रतिनिधि, नवाकुंर संस्था के साथ ही बड़ी संख्या में स्वयं सेवक ग्रामीणजन शामिल हुए। जिन्होंने करीब दो घंटे श्रमदान कर बावली और परिसर की सफाई की। श्रमदान करने के बाद गंदगी और कचरे से सराबोर बावली भी दमकती नजर आई।
जानकारी के अनुसार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 08 बजे जनप्रतिनिधियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने पहुंचकर महिला मंडल के साथ श्रमदान किया। कुछ समय बाद जनपद सदस्या की अपील पर हट्टा थाने के पुलिस जवान, स्वंय सेवक और ग्रामीणजन भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने पहले बावड़ी के उपरी परिसर में ऊगी झाडिय़ां और घास की सफाई की। इसके बाद बावली के अंदर बिखरी पड़ी व फेंकी गई प्लास्टिक की बोतल, नमकीन के पाउच, पॉलीथिन सहित अन्य कचरे को एक बड़े बोरे में भरकर पंचायत वाहन के माध्यम से बाहर फिंकवाया गया। अंत में युवा मोटीवेटर ने सभी को स्वच्छता संबंधी शपथ दिलवाई। वहीं पत्रिका की ओर से भी का आभार भी जताया। अभियान में शामिल सभी जनों ने इस अभियान को प्रतिवर्ष इसी तरह के प्राकृतिक जलस्त्रोतों में चलाए जाने की अपील की।
यह बने भागीरथी
समापन में जनपद सदस्य रंजना वैद्य, सरपंच उमेश सोनेकर, रिद्धेश्वरी नगपुरे, बैजंती कटरे, अजय ठाकुर, शीला पटले, वीरेन्द्र बिसेन, विजय सूर्यवंशी, निकास एड़े, विनय कृष्ण चौधरी, पुष्पा चौधरी, पुष्पेश्वर पिछोड़े, प्रभा चौधरी, सचिन चंदेलवार, सुनीता मिश्रा, आरती साठे, रेखा ठाकरे, महेन्द्र यादव, मलिक, राजा कड़वे, श्रीचंद्र चौधरी,सुक्कू नेवारे, प्रआर राजेश पटेल, आर रविशंकर बघेल, मोहन पटेल, रूपेन्द्र ठाकरे सहित हट्टा पंचायत प्रतिनिधि, प्रस्फुटन समिति, जन अभियान परिषद, परामर्शदाता, गायत्री परिवार, महिला मंडल, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य पदाधिकारी व ग्रामीणजन शामिल रहे।
इनका कहना है।
हमारा सौभाग्य है कि हमारे गांव में ऐतिहासिक धरोहर बावली स्थित है। लेकिन आमजन इसके महत्व को न समझते हुए इसमें कचरा व गंदगी फैला रहे हैं। आज पत्रिका ने मंच प्रदान कर श्रमदान करने का अवसर प्रदान किया। हमारी सभी से अपील है कि प्लास्टिक का उपयोग बंद करें और साफ सफाई का ध्यान रखे।
रंजना वैद्य, जनपद सदस्या

वैसे हम पंचायत के माध्यम से साफ सफाई करवाते हैं। लेकिन बाहर से यहां आने वाले गंदगी व कचरा फैलाते हैं। आज पत्रिका ने बावली में स्वच्छता का जिम्मा उठाया। जिसमें हमनें भी पूरा साथ दिया। अब बावली की रंगत भी निखरी नजर आ रही है। अब हम यहां गंदगी और कचरा नहीं पनपने देंगे।
उमेश सोनेकर, सरपंच हट्टा

पत्रिका के अभियान के साथ जुडकऱ दो घंटे बावली में श्रमदान करना अच्छा लगा। हमारी सभी ग्राम वासियों व यहां पर्यटन के लिए आने वालों से अपील है कि अब वे इसी तरह से बावली का वातावरण स्वच्छ बनाए रखें।
रिद्धेश्वरी नगपुरे, ब्लॉक समन्वय स्वच्छ भारत मिशन

हमारी महिला मंडल पिछले कई वर्षो से स्वच्छता अभियान और प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर प्रयास कर ही है। इस बार पत्रिका के साथ जुडकऱ कार्य करने का अलग ही अनुभव रहा। अभियान में आमजनों की बड़ी संख्या में भागीदारी होना अभियान की सार्थकता को प्रदर्शित करता है। पत्रिका से अपील है कि वे इसी तरह सामाज हित के कार्य करें और हम सहभागी बनाए।
शीला पटले, स्वच्छता प्रहरी

पहली बार किसी अखबार को इस तरह के सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम करवाते देख काफी अच्छा लगा। जानकारी लगने पर आज हमनें भी शामिल श्रमदान किया है। जब भी पत्रिका इस तरह को कोई भी अभियान चलाएगा में उसमें हम जरूर भागीरथी बनेंगे।
वैजंती कटरे, लॉक समन्वयक जअप