27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हॉकी महाकुंभ, राजनांदगांव और सिवनी रही विजयी

आज होंगे लुधियाना, जबलपुर, बनारस, सिवनी, करनाल और नागपुर के मैच

less than 1 minute read
Google source verification
हॉकी महाकुंभ, राजनांदगांव और सिवनी रही विजयी

हॉकी महाकुंभ, राजनांदगांव और सिवनी रही विजयी

बालाघाट। 43 स्व. नारायणसिंह अभा स्वर्णकप हॉकी प्रतियोगिता में दूसरे दिन 13 दिसंबर को दो मैच खेले गए। नगरपालिका के हॉकी मैदान में आयोजित नारायणसिंह स्मृति अभा स्वर्ण हॉकी प्रतियोगिता का पहला मैच अतिथि नपा सीएमओ दिनेश बाघमारे एवं खेल अधिकारी राणा और नेहरू स्पोर्टिंग क्लब अध्यक्ष एवं नपाध्यक्ष अनिल धुवारे एवं महासचिव विजय वर्मा की मौजूदगी में खेला गया।
पहला मैच डीएचए राजनांदगांव और एरम क्लब नागपुर के बीच खेला गया। जिसमें शुरूआत से ही डीएचए राजनांदगांव प्रतिद्वंदी टीम एरम क्लब नागपुर पर हावी रही। जबकि एरम क्लब नागपुर गोल के लिए संघर्ष करती रही। इस मैच में एरम क्लब नागपुर कोई गोल नहीं कर सकी और मैच को डीएचए राजनांदगांव ने 7-0 से मैच जीत लिया।
दिन का दूसरा मैच यंग स्टार क्लब चंडीगढ़ बनाम ब्यावज क्लब सिवनी के बीच खेला गया। यह मैच संघर्षपूर्ण रहा। मैच के अंत में ब्यावज क्लब सिवनी ने 2-0 से यह मैच जीतकर प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश किया।
आज खेले जाएंगे 4 मैच
नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन तथा नपा के सहयोग से नपा स्कूल के खेल मैदान में खेली जा रही 43 स्व. नारायणसिंह अभा स्वर्णकप हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन 14 दिसंबर को चार मैच खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच सुबह 10 बजे स्पोट्र्स क्लब लुधियाना बनाम डीएचए जबलपुर, दूसरा मैच रेलवे बनारस बनाम ब्यावज क्लब सिवनी, तीसरा मैच सेफई ईटावा बनाम सिवनी और दिन का चौथा मैच करनाल बनाम सेंट्रल रेलवे नागपुर के बीच खेला जाएगा। आयोजन समिति पदाधिकारियों ने खेल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है।