12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जगह-जगह जली होली, आज उड़ेगा रंग गुलाल

बाजार रहा गुलजार, रंग-गुलाल पिचकारियों की हुई खरीदारी प्रमुख चौक-चौराहों पर तैनात किया गया पुलिस बल शांति व्यवस्था बनाने आमजनों से पुलिस की अपील

2 min read
Google source verification
बाजार रहा गुलजार, रंग-गुलाल पिचकारियों की हुई खरीदारी

बाजार रहा गुलजार, रंग-गुलाल पिचकारियों की हुई खरीदारी

होली रे होली, रंग बरसे भींगे चुनर वाली, होली खेले रघुवीरा जैसे होली के गीत सुबह से शहर मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में बजते सुनाई दिए। होली पर्व को लेकर जगह-जगह रंग-गुलाल व पिचकारी, मुखौटे एवं शक्कर पाक से बनी मिठाई की मालाओं की दुकानें सजी रही। गुरूवार की देर रात प्रमुख चौक चौराहों व मोहल्लों में शुभ मुहूर्त पर होलिका दहन किया गया। लोगों ने होली के गीतों पर जमकर थिरक खुशियां मनाई। इसी तरह शहर के सरेखा में अग्रवाल समाज की महिलाओं ने परंपरा अनुसार होलिका दहन किया। पुरानी परंपरानुसार आज भी प्रमुख व्यक्ति के घर से आरती की थाल सजाकर होली दहन स्थल पर पहुंच पूजा अर्चना कर होली के बीच बांस का झंडा लगाकर झंडे में श्रीफल व मिठाइयां बांध होली जलाई गई।

आधा सैकड़ा से अधिक जगह जली होली


मुख्यालय में आधा सैकड़ा से अधिक जगहों पर होली जलाई गई। एक दूसरे को गुलाल का तिलक लगाकर होली पर्व की बधाईयां दी गई। शहर के सभी 33 वार्डो में सार्वजनिक रूप से चौक चौराहों के अलावा गली मोहल्लों में भी बच्चों व युवाओं की टोली ने होलिका दहन किया। इस दौरान बार्ड परीक्षा को लेकर जारी किए गए निर्देशों का ध्यान भी रखा गया। लाउड स्पीकर व डीजे का उपयोग कम ही स्थानों पर किया गया।

बस स्टैंड पर रही भीड़


होली पर्व को लेकर गुरूवार के दिन भी शहर के बस स्टैंड में खासी भीड़ देखी गई। जिले से बाहर कमाने खाने गए लोग पर्व को लेकर अपने गृह जिले अपने स्नेही व परिजनों के साथ होली मनाने लौटे। सुबह से बस स्टैंड में शुरू हुई चहल पहल दोपहर बाद भीड़ में तब्दील होते देखी गई। हालाकि अवंतीबाई चौक, भटेरा चौकी रेलवे क्रांसिग सहित अन्य स्थानों पर पुलिस गस्ती ने आवागमन सुलभ बनाने में मदद की। इस कारण जाम जैसी स्थिति नहीं हुई। हालाकि त्योहारी सीजन में बस मालिकों द्वारा अधिक किराया लिए जाने के समाचार प्राप्त हुए।

महंगाई का दिखा असर


होली पर्व पर महंगाई का असर भी दिखाई दिया। बाजारों में आशातीत ग्राहकों की भीड़ कम रही। हालाकि बच्चों की जिद के कारण अभिभावकों ने कुछ हद तक खरीदारी की। गुजरी बाजार के एक दुकानदार के अनुसार महंगाई अधिक होने से बाजार में होली पर्व होने के बावजूद भी उठाव नहीं है। रंग की बिक्री कम हो रही है, लोग गुलाल व मुखौटा पसंद कर रहे हैं। इधर मीट, चिकन मार्केट में व्यापारी तैयारी करते नजर आए। जिन्होंने शुक्रवार के दिन के लिए पर्याप्त मात्रा में माल भर रखा है।

धुरेडी आज, रंग-गुलाल की होगी बौछार


होली पावन पर्व वैसे तो पांच दिन तक मनाया जाता है इसलिए इसे रंग पंचमी के नाम से जाना जाता है। लेकिन रंगो के इस पर्व को धुरेड़ी के नाम से जाना जाता है, जो होलिका दहन के दूसरे दिवस यानि आज शुक्रवार को मनाई जानी है। 14 मार्च को धुरेड़ी है, धुरेडी-रंग-गुलाल का पर्व है। इस दिन जमकर रंग गुलाल खेली जाती है। गांव व शहर कोई भी इससे अछूते नहीं रहता हंै। जिला प्रशासन ने नागरिकों से इस पर्व को आपसी भाईचारा के साथ मनाने की अपील की है। जिले में धुरेड़ी का उत्सव उत्साह पूर्वक मनाया जाता हैं। पुलिस ने इस पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठकें की हैं।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।