
मै क्षमा प्रार्थी हॅू की अटलजी की इच्छा पूरी नहीं कर सका
बालाघाट. शहर के नूतनकला निकेतन सभाग्रह गत दिवस देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें सर्वदलीय सभी समाज प्रमुखों, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों व गणमान्या ने पहुंचकर अपने-अपने अल्फाजों में अटलजी को श्रृद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में जिलेभर के सभी प्रमुख नेता, समाजसेवी और गणमान्य पहुंचे थे। जिन्होंने अटलजी की जीवन के अनसुने विचारों व उनके बालाघाट प्रवास के दौरान उनके साथ बिताए पलों को याद को सभी के आखों का नम कर दिया। कार्यक्रम इतना गरीमापूर्ण व सफल रहा की सभी ने इसकी प्रशंसाकी।
श्रृद्धांजलि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व गुजराती समाज के सक्रिय सदस्य राजेश भाई चांवड़ा ने अटल बिहारी वाजपेयी की जिले से जुड़ी कुछ ऐसी यादे पेश की जिसकी जानकारी बालाघाट जिले के कद्दावर भाजपाईयों को भी नहीं थी। उन्होंने अटलजी के बालाघाट व मोवाड़ प्रवास की जानकारी शेयर की। वहीं उन्होंने उनकी जिंदगी के यादकार पहलु का बखान करते हुए कहा कि बालाघाट नगरपालिका चुनाव के दौरान स्व. अलटजी ने उन्हें भाजपा की ओर से बालाघाट नपा का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी थी। इसके बाद उन्होंने पूरे जोश व दमखम के साथ नपाध्यक्ष के लिए चुनाव भी लड़ा। लेकिन विजयश्री हासिल नहीं कर पाए। इसके लिए चांवड़ा वे स्व. अटलजी से सार्वजनिक रूप से क्षमा प्रार्थना भी की।
कार्यक्रम व शोकसभा का मंच संचालन भाजपा नेत्री व जिलामंत्री भारती पारधी ने किया। वहीं शोकसभा को केबीनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष लता एलकर, सांसद बोधसिंह भगत, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश रंगलानी, पूर्व सांसद कंकर मुंजारे, पूर्व नपाध्यक्ष अनुभा मुंजारे, विधायक योगेन्द्र निर्मल, अशोक सिंह सरस्वार, रमेश भटेरे, रामकिशोर कावरे, त्रिलोकचंद कोचर, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश भाई चांवड़ा, हिरासन बाई उइके, फादर जोशेफ, इमान तंजीम हाजी शोएब खान, गायत्री परिवार महेश खजांची, डाली दमाहे, अरविंद अग्निहोत्री, अनूप सिंह बैस, राजकुमार रायजादा, विहिप अध्यक्ष वैभव कश्यप, रूप बनवाले, ज्ञानचंद बाफना, डॉ चतुरमोहता, डॉ बीएम शरणागत, कैलाश वाधवानी, राजेश पाठक, सुभाष गुप्ता, शांता तिवारी, अजय चौरडिय़ा, संयोग कोचर, चंद्रभान खंडेलवाल, आनंद कोछड़, रमेश राव, भगवानदास इसरानी, अभय सेठिया, श्रीचंद सत्तानी, सुनील खटोले, अमित बैस, छगन हनवत, अधिवक्ता मदन मोहन द्विवेदी, कृष्णा सोलंकी, पूरनसिंह भाटिया, महेश सहारे, सहित अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित कर अटलजी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
Published on:
20 Aug 2018 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
