
शिविर में विधिक अधिकार और कर्तव्यों के बारे दी जानकारी
बालाघाट. तहसील विधिक सेवा समिति वारासिवनी द्वारा विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन वारासिवनी न्यायालय परिसर में किया गया। जिसमें न्यायिक मजिस्ट्रेट संगीता पन्द्राम, विधिक सहायताकर्मी स्वाति श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट पन्द्राम ने उपस्थित जनों को विधिक सेवा समितियां क्या है, किस-किस स्तर पर विधिक सेवा समितियां गठित की गई है, उनके विधिक अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान उपस्थित महिलाओं को उनसे संबंधित घरेलू हिंसा, दहेज अधिनियम सहित महिलाओं के हित की आवश्यक कानूनी जानकारियां दी गई। उन्होंन विधिक सहायता योजना अंतर्गत नि:शुल्क अधिवक्ता योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इसके अलावा आगामी 14 सितम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत से संबंधित जानकारी भी दी गई। ग्रामीणजनों को आपसी राजीनामा के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण किए जाने को लेकर भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इस शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों से उनकी समस्याएं पूछकर उनका निराकरण भी किया गया। इस दौरान ग्राम के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
Published on:
31 Jul 2019 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
