
बच्चों से चर्चा करती सरपंच गीता बिसेन।
ग्राम पंचायत भरवेली की महिला सरपंच ने एक पहल की है। स्वयं के व्यय और प्रयासों से शासकीय स्कूल की तस्वीर बदल दी है। शासकीय प्राथमकि शाला भरवेली को नया स्वरुप देकर मॉडल स्कूल बना दिया है। महिला सरपंच ने शिक्षा के प्रति अपनी अनूठी मिशाल पेश की है।
बालाघाट. ग्राम पंचायत भरवेली की महिला सरपंच ने एक पहल की है। स्वयं के व्यय और प्रयासों से शासकीय स्कूल की तस्वीर बदल दी है। शासकीय प्राथमकि शाला भरवेली को नया स्वरुप देकर मॉडल स्कूल बना दिया है। महिला सरपंच ने शिक्षा के प्रति अपनी अनूठी मिशाल पेश की है। अब यह स्कूल प्रायवेट स्कूलों की तरह नजर आ रहा है।
जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत बालाघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत भरवेली की महिला सरपंच गीता अनिल बिसेन ने बच्चों को शिक्षा की ओर आकर्षित करने के लिए प्रयास किया है। उन्हें पढ़ाई के लिए एक अनुकूल वातावरण देने की पहल शुरू की। शासकीय स्कूल को एक निजी स्कूलों की तरह लुक दे दिया है। जिसकी शुरुआत शासकीय प्राथमिक स्कूल से की गई है।
दरअसल, पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत जहां शासकीय प्राथमिक स्कूल संचालित होता था, वहां की व्यवस्था और माहौल से अभिभावकों का स्कूल के प्रति मोहभंग होने लगा था। वे अपने बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिल करने लगे थे। इस व्यवस्था और माहौल के चलते अन्य बच्चे स्कूल से दूर न हो इस कारण सरपंच ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की। अपने अथक प्रयासों से प्राथमिक स्कूल को माध्यमिक और हाईस्कूल परिसर में स्थानांतरित कर दिया। साथ ही बच्चों का ध्यान शासकीय स्कूल की ओर कैसे लौटे इसी विचार उन्होंने नवाचार किया। बिना किसी शासकीय मदद से प्राथमिक स्कूल को निजी स्कूल की तरह व्यवस्थित और मॉडल बना दिया। ताकि बच्चे अब एक अच्छे वातावरण में शिक्षा अध्ययन कर सकें। वही प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षिकाओं ने सरपंच के इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया।
माध्यमिक और हाईस्कूल परिसर में स्थानांतरित किए गए प्राथमिक स्कूल की कक्षाओं का शनिवार को शुभारंभ भी किया गया। इस अवसर पर बीआरसी गौतम, भरवेली थाना प्रभारी कमलेश कुमार यादव, पंचायत प्रतिनिधि व स्कूल की शिक्षिकाएं सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
इनका कहना है
बच्चे प्रायवेट स्कूलों की तर्ज पर एक अच्छे वातावरण में शिक्षा अध्ययन कर सकें, इसी सोच को लेकर स्कूल की तस्वीर को बदलने का प्रयास किया गया है। प्राथमिक स्कूल का शनिवार को शुभारंभ भी किया गया।
-गीता अनिल बिसेन, सरपंच, ग्राम पंचायत भरवेली
Published on:
04 Aug 2024 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
