21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रैली में जय यादव जय माधव के गूंजे जयकारे

जन्माष्टमी पर यादवों ने निकाली बाइक रैली, डीजे की धुन पर थिरकते हुए शहर का किया भ्रमण

2 min read
Google source verification
yadav samaj

रैली में जय यादव जय माधव के गूंजे जयकारे

बालाघाट. यादव अहीर समाज के कुल देवता श्रीकृष्ण का जन्माष्टमी पर्व इस वर्ष भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को कोसमी स्थिति यादव सामाजिक भवन से इसकी शुरूआत की गई। सुबह पूजनपाठ के बाद दोपहर करीब १२ बजे कोसमी से बाइक रैली निकाली गई। जिसने शहर भ्रमण कर वापस कोसमी यादव भवन पहुंची। यहां भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाने के बाद समाज के प्रतिभाशाली युवक-युवतियों व गणमान्यों का स्वागत सम्मान किया गया। पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा एक दिन पूर्व ही बैठक कर बना ली गई थी। यादव समाज के जिलाध्यक्ष अमृतलाल यादव व युवा अध्यक्ष मतेश यादव ने बताया कि रविवार को युवा यादव समाज के युवाओं द्वारा कोसमी यादव समाज भवन से एक विशाल बाइक रैली निकाली गई। जिसने कोसमी से निकलकर शहर हनुमान चौक होते हुए सराफा बाजार, महावी चौक, गुजरी बाजार से काली पुतली चौक व भटेरा रोड पहुंची। इसके बाद यहां से पुन: वापस होते हुए रैली ने कुछ समय तक बस स्टैंड स्थित आखर मैदान में विशेष पूजा अर्चना की गई। यहां से डीजे की धुन पर नाचते गाते युवा कोसमी यादव समाज के सामाजिक भवन पहुंचे। इसके बाद यहां मंचीय कार्यक्रम किया गया।
प्रतिभावानों का सम्मान
यादव सामाजिक भवन कोसमी में शाम को मंचीय कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाज के जिला अध्यक्ष अमृत लाल यादव, सचिव खूबलाल यादव, युवा जिलाध्यक्ष मतेश यादव, आरती यादव, रामा यादव, मानिक यादव, टिंकू यादव, पंकज यादव के अलावा कोसमी सहित शहर भी से बड़ी संख्या में यादव समाज के महिला-पुरूष उपस्थित रहे। सभी की उपस्थिति में समाज के प्रतिभावन बच्चों व युवाओं का सम्मान किया गया। इसके बाद रात्रि में भी भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाकर खुशिया मनाई गई। वहीं दूसरे दिन सोमवार को कन्हैया प्रतिमा विसर्जन, मटकी फोड़ व अन्य आयोजन किए जाएंगे। पूरे कार्यक्रम में यादव समाज के जिला कोषाध्यक्ष गुलाब यादव, विक्की यादव, टिंकू यादव, रामा यादव, मनोज यादव, पंचम यादव, प्रदीप यादव, राकेश यादव, ब्रजेश यादव, आरती यादव, रंजीता यादव, रेखा यादव, संगीता यादव सहित समस्त सामाजिक जनों का सराहनीय सहयोग रहा।