20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कान्हा मैराथन 26 को – 4623 धावक लगाएंगे दौड़, मुक्की गेट बनेगा खेलगांव

10 से अधिक राज्यों में गूंजेंगी कान्हा नेशनल पार्क की गूंजहमारी मेहमान नवाजी बन जाए नजीर- कलेक्टरकलेक्टर ने कान्हा मैराथन में अंतिम चरणों के तैयारियों की समीक्षा की

2 min read
Google source verification
25_balaghat_101.jpg


बालाघाट. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन ने की पहल अंतिम दौर पर है। 26 नवंबर को कान्हा नेशनल पार्क में कान्हा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। यह दौड़ कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की गेट से प्रारंभ होगी। मैराथन में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक सहित 10 से अधिक राज्यों के 4623 धावकों ने अपना पंजीयन कराया है। इधर, आयोजन को लेकर कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने अंतिम चरणों के तैयारियों की समीक्षा की है। समीक्षा बैठक एकलव्य परिसर के ऑडोटोरियम में आयोजित की गई थी।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि हमारी मेहमान नवाजी ऐसी हो कि नजीर बन जाएं। कान्हा मैराथन में आने वाला हर धावक आयोजन की तैयारियों और मेहमान नवाजी का मुरीद बन जाएं। यह आयोजन ही इसी उद्देश्य से किया जा रहा है कि कान्हा का प्राकृतिक सौंदर्य के लिए यहां आने वाला हर एक धावक आइकॉन की पहचान बन जाएं। इसके लिए हमारे सामने कई चुनौतियां भी है। लेकिन हम अगर हर एक स्तर पर त्वरित और तैयार रहें तो काम आसान होगा। यहां पहली बार 9 से अधिक प्रदेशों के धावक एक जगह एकत्रित होंगे। मैराथन के लिए उन्हें बीच-बीच में एनर्जी के लिए निम्बू पानी, चने गुड़ या अन्य एनर्जी बूस्टर की जरुरत होगी। ऐसे समय में कुछ-कुछ दूरी पर आवश्यकतानुरुप वॉलिंटियर्स उपलब्ध हो। यहां तक कि उन्हें किट प्रदान करने, मैराथन का स्टार्टिंग पॉइंट और एंडिंग पॉइंट की व्यवस्थित जानकारी देना होगी।
1500 तक पंजीयन का था अनुमान
कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने नोडल अधिकारियों से कहा कि मैराथन में 1500 धावकों के पंजीयन का अनुमान था। लेकिन अब 4623 धावकों ने अपना पंजीयन कराया है। पंजीयन के अनुरुप व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही हर एक स्तर पर भी खाने, रहने, टी-शट्र्स, ब्रेकफास्ट, मिनट-टू-मिनट का कार्यक्रम तय करना होगा।
मुक्की गेट पर होगी सेरेमनी
कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने कहा कि सुबह 5.30 बजे सभी आयोजन स्थल मुक्की गेट पर एकत्रित होंगे। मुख्य अतिथि स्पांसर और प्रशासनिक अधिकारी लेम्प लाइटिंग और फ्लेगिंग कर मैराथन का शुभारंभ करेंगे। इससे पहले सेरेमनी स्थल पर जुम्बा डांस की टीम तैयार होगी। यहां चेंजिंग रुम, गेस्ट वेटिंग रुम और धावकों के लिए स्थल सुनिश्चित किए गए है।
ये होगा मैराथन का रुट
जिला प्रशासन व पुरातत्व पर्यटन व संस्कृति विभाग के माध्यम से आयोजित मैराथन में 5 किमी, 10 किमी और 21 किमी की दौड़ होगी। 5 किमी की दौड़ मुक्की गेट से गढ़ी की ओर, 10 व 21 किमी की दौड़ मुक्की गेट से खापा गेट की ओर सुबह 6.30 बजे से प्रारम्भ होगी। कार्यक्रम में आइजी संजय कुमार, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, एसपी समीर सौरभ, फील्ड डायरेक्टर एसके सिंह, जॉइंट डायरेक्टर कान्हा नरेश यादव और डिप्टी डायरेक्टर कान्हा पुनीत गोयल बतौर अतिथि शामिल होंगे।
पर्यटन को बढ़ावा देने बुक करेंगे प्रदान
कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने सभी नोडल से कहा कि आयोजन को लेकर सभी भविष्यात्मक सम्भावनाएं बनाए रखें। जिससे व्यवस्थाएं करने में ज्यादा सुविधा होगी। मुख्य अतिथियों और धावकों को बालाघाट टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए गिफ्ट पैक बुक के रुप में दी जाएगी। साथ ही मेडल्स व चेक भी प्रदान किए जाएंगे।