
बालाघाट. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन ने एक पहल की है। कान्हा नेशनल पार्क में कान्हा मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। यह दौड़ 26 नवंबर को होगी। कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की गेट से दौड़ प्रारंभ होगी। मैराथन में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक सहित अन्य 10 राज्यों के धावकों ने अपना पंजीयन कराया है।
कान्हा नेशनल पार्क के प्राकृतिक स्थल के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कान्हा मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन, जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद यह आयोजन कर रहा है। इसकी तैयारी के लिए बालाघाट नगर में होर्डिंग और सेल्फी स्टैंड लगाए गए है। ताकि मैराथन के लिए अधिक से अधिक धावक अपना पंजीयन करा सकें। मैराथन दौड़ कान्हा के मुक्की गेट से प्रारंभ होगी, जो खापा गेट होते हुए वापस उसी स्थान पर पहुंचकर समाप्त होगी।
इस स्पर्धा में अलग-अलग राज्यों से 2350 धावकों ने अपना पंजीयन कराया है। जिसमें 5 किमी दौड़ के लिए 1190 धावकों ने अपना पंजीयन कराया है। इसी तरह 10 किमी दौड़ के लिए 828 और 21 किमी दौड़ के लिए 332 धावकों ने पंजीयन कराया है।
बैठक में तैयार की रणनीति
कान्हा मैराथन दौड़ को लेकर 22 नवंबर को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बैहर में एमपीटी की बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि कान्हा को प्रमोट करने के साथ ही इस राष्ट्रीय आयोजन के माध्यम से पॉलीथिन मुक्त का भी संदेश देना है। पूरे आयोजन को पॉलीथिन मुक्त रखना है। स्थानीय निकाय अपने स्तर पर पूरी जिम्मेदारी निभाएं। कलेक्टर ने कहा कि 5 किमी की मैराथन मुक्की गेट से गढ़ी की ओर जाएगी। जबकि 10 और 21 किमी की मैराथन खापा की ओर जाएगी। इस दौरान उन्होंने विभिन्न समितियों को सौंपे गए दायित्वों की समीक्षा भी की। बैठक के बाद कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। साथ ही बालाघाट की ओर आने-जाने वाले वाहन किसी तरह बाधित न हो इसके लिए पृथक से अस्थायी मार्ग भी बनाए जाने की बात कही। पीडब्लूडी विभाग को मार्ग के दोनों ओर साइड सोल्डर भरने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान फील्ड डायरेक्टर एसके सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन का यह एक अच्छा प्रयास है। बैठक में आइजी संजय कुमार, डिप्टी डायरेक्टर गोयल, सीईओ जिपं डीएस रणदा, बैहर एसडीएम विवेक केवी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
2350 धावकों ने कराया है पंजीयन
यह मैराथन महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर बसे जिले के जनजातीय अनुभाग में हो रहा है। लेकिन इस बात का उत्साह मप्र, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के अलावा उप्र, बिहार, कर्नाटक, पंजाब, दिल्ली, मेघालय, तेलंगाना और अंडमान तक देखा जा रहा है। कान्हा मैराथन के लिए अब तक 2350 धावकों ने अपना पंजीयन कराया है। जिसमें उत्तरप्रदेश से 34, बिहार 6, छत्तीसगढ़ से 12, महाराष्ट्र से 53, दिल्ली से 2, पंजाब, मेघालय, अंडमान और तेलंगाना राज्य से 1-1 और मध्य प्रदेश के 2239 धावकों ने पंजीयन कराया है।
Published on:
22 Nov 2023 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
