20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटंगी पुलिस को घर बैठे मिला चोर-

कटंगी में ताला तोडऩे वाले अज्ञात चोर को भंडारा रेलवे पुलिस ने दबोचा

2 min read
Google source verification
crim

कटंगी पुलिस को घर बैठे मिला चोर-

कटंगी/बालाघाट। नगर में 17-18 जुलाई की दरम्यिानी रात जिस अज्ञात चोर ने एक साथ दर्जन भर से अधिक दुकानों के ताड़े तोड़कर 4 दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उस चोर को भंडारा रेलवे स्टेशन में रेल सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया है। इस चोर को कटंगी पुलिस के हवाले भी कर दिया गया है। यानि कटंगी पुलिस को बिना मेहनत के ही घर बैठे-बैठे चोर मिल गया है। सूत्रों की माने तो आरोपी अभी पुलिस हिरासत में है जिससे पूछताछ जारी है। मिली जानकारी अनुसार भंडारा पोस्ट प्रभारी अनिल पाटील के मार्गदर्शन पर गश्त के दौरान रेलवे सुरक्षा बल में तैनात सहायक उपनिरीक्षक विभा औतकर, प्रधान आरक्षक एसके वैद्य, पीके दुबे, आरक्षक विनोद चामलाट के द्वारा आरोपी को पकड़ा गया है।
भंडारा रेल सुरक्षा बल प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 जुलाई को पीएफ नंबर 1 पर गश्त के दौरान करीब 23.10 बजे एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दिखाई दिया। जिस पर शक होने से उसका नाम वह पता पूछा गया जिसमें उसने अपना नाम धर्मेंद्र सुखलाल र्सैयाम उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी भीमपार थाना शिवपुरा जिला ढिढ़ोरी मप्र होना बताया। उसके बैग को खोलकर बताने को कहने पर वह तेजी से भाग गया। जिस पर कार्यरत बल सदस्य द्वारा भागकर उसे पकड़ा गया तथा रेल सुरक्षा बल पोस्ट भंडारा रोड में लाया गया लाने के बाद उसके पास रखा काले कलर का बेग खोलकर देखने से उसने रुपयों की दो गड्डियां दिखाई दी जो नकद 11 हजार 9 सौ रुपए थे। युवक के पास से एक मोबाइल तथा 2 एयरफोन भी जब्त किए गए। पैसों के बारे में पूछने पर उसने बताया कि यह पैसा 17 जुलाई को कटंगी मार्केट लाइन के दुकानों से रात को समय लगभग 1:00 से 1:30 के मध्य ताला तोड़कर चुराया है। युवक ने रेल सुरक्षा बल के पास यह बात भी कबूल की है कि उसके द्वारा 10 से 12 बार दुकानों के ताले तोड़े हैं। वहीं चोरों की तलाश कर रही कटंगी पुलिस भी आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर ही रही थी। रेल सुरक्षा बल ने जब कटंगी पुलिस को चोर की जानकारी दी, तब कटंगी थाने से 19 जुलाई को सहायक उप निरीक्षक रामभजन साहू, प्रधान आरक्षक तरुण सोनेकर तथा अन्य ने युवक को कटंगी थाना ला लिया है। रेल सुरक्षा बल ने आरोपी के पास से जब्त माल भी पुलिस को दे दिया है। सूत्रों की माने तो युवक काफी कुख्यात अपराधी है, जिसकी कई पुलिस स्टेशनों में रिपोर्ट दर्ज है।