
बालाघाट. जिला कतियां समाज समिति बालाघाट की मासिक बैठक रविवार को शहर के बूढ़ी में संपन्न की गई। इस दौरान यहां सामाजिक लोगों ने संगठन के विस्तार सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर विचार विमर्श किए गए। इस संबंध में कतियां समाज की जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश ब्रम्हे व जिला मीडिया प्रभारी मनोरमा नागेश्वर ने बताया कि आगामी दिनों में खासकर बैहर और तिरोड़ी में संगठन का विस्तार करना है। जिसकों लेकर बैठक में रूपरेखा तैयार कर आवश्यक सुझाव लिए गए। इसके अलावा समाज के २०१८ के निकाले जाने वाले कलेंडर, सामाज का पंजीयन, जिला स्तरीय बैठक व कार्यक्रम सहित संगठन को कैसे मजबूत कर आगे बढ़ाया जा सके इन सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में प्रमुख रूप से समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश ब्रम्हे, सह सचिव दिनेश कुमार सोनेकर, मीडिया प्रभारी मनोरमा नागेश्वर, भरवेली अध्यक्ष भगवंत संत, सह सचिव रूपलाल भारद्वाज, भूवनेश्वर शिव, नर्मदा प्रसाद सोनवाने, टीसी शिव, चंदन सोनेकर, राजेन्द्र सोनवाने, बीएल शिव सहित अन्य पदाधिकारिगण शामिल रहे।
जल बचाने रैली निकाल आमजनों को दिया संदेश
बालाघाट. जल संरक्षण के प्रति आमजनों को जागरूक करने की मंशा से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ महाकौशल प्रांत द्वारा ३ सितम्बर को जल संरक्षण संकल्प दिवस मनाया गया। इस दौरान नगर में रैली निकाल लोगों को जल संरक्षण करने संदेश दिया गया। रैली नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए हनुमान चौक पहुंच संपन्न हुई। रैली में संघ के विभाग संघ चालक रविन्द्र श्रीवास्तव, वैभव कश्यप, रितेश अग्रवाल, राजेन्द्र शुक्ला, अलका चौधरी, सुनील खोटेले, हीरासिंग भाटिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
इस संबंध में संघ के विभाग संघ चालक रविन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं संघ देश के विभिन्न विषयों को लेकर देश भर में लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है। जल संरक्षण करने लोगों को जागरूक कर संकल्प दिलाया गया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से भूजल स्तर तेजी से गिर रहा है जो चिंतनीय है। वर्तमान में जिस तरह भूजल स्तर गिर रहा है इससे आने वाले समय में पेयजल की काफी समस्या उत्पन्न होगी। जल को बचाने का सभी को प्रयास करना होगा।
Published on:
03 Sept 2017 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
