20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खैरलांजी के कॉलेज भवन का हुआ लोकार्पण

एक करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से बना है भवन

less than 1 minute read
Google source verification
खैरलांजी के कॉलेज भवन का हुआ लोकार्पण

खैरलांजी के कॉलेज भवन का हुआ लोकार्पण

बालाघाट. अध्यक्ष खनिज विकास निगम मध्यप्रदेश शासन प्रदीप जायसवाल ने शनिवार को खैरलांजी में नवनिर्मित महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया। एक करोड़ 33 लाख 18 हजार रुपए की लागत से निर्मित इस महाविद्यालय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक आय, एसडीएम संदीप सिंह, प्राचार्य केएल हिवारे, पूर्व जनपद अध्यक्ष फेकन लाल डोहरे, आनंद बिसेन सहित अन्य बतौर अतिथि शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जायसवाल ने कहा कि आज का दिन खैरलांजी क्षेत्र के लिए विकास की नई सौगात लेकर आया है। इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को आज नए कालेज भवन की सौगात मिली है। खैरलांजी में कालेज भवन के बनने से इस क्षेत्र में शिक्षा का विकास होगा। विधायक जायसवाल ने कहा कि खैरलांजी क्षेत्र को विकास के मामले में अग्रणी बनाया जाएगा। इस क्षेत्र में सड़कों के काम स्वीकृत कराए गए है। खैरलांजी से खैरी सड़क का काम प्रारंभ कर दिया गया है। प्रदेश के आने वाले बजट में खैरलांजी क्षेत्र के कार्यों को भी शामिल कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाकडाउन के कारण जिले में भी आर्थिक गतिविधियां कमजोर पड़ गई थी। लेकिन अब धीरे-धीरे सामान्य स्थिति आने लगी है और विकास कार्यों के साथ आर्थिक गतिविधियों को गति प्रदान की जा रही है। वर्ष 2020 में जो नुकसान हुआ है उसकी वर्ष 2021 में भरपाई करने का प्रयास किया जाएगा।