वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम कोचेवाही में एक 27 वर्षीय युवक चिराग से झुलस गया। परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।
बताया गया कि अनिल पिता झनकलाल रोकड़े घर में ही दुकान लगाकर कारीगरी का कार्य करता है। लैम्प में केरोसीन डालकर हवा भर रहा था। इस दौरान लैम्प भभकने से झूलस गया जिसे वारासिवनी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रैफर किया।