22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वर्णजणित सिंहासन पर सवार होकर निकले भगवान महावीर स्वामी

कराया गया नगर भ्रमण, हुए विविध आयोजन

2 min read
Google source verification
mahaweer

बालाघाट. भगवान महावीर स्वामी की जयंती के अवसर पर दिगंबर व श्वेतांबर जैन समाज द्वारा मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम संपन्न कराए गए। सुबह 7 बजे दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी का महामस्तकाभिषेक एवं पूजन किया गया। इसके बाद दोपहर 1 बजे दिगंबर जैन मंदिर से भगवान महावीर स्वामी के विमान की शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें समाज के नन्हें-मुन्ने बच्चे धर्म ध्वजा को लहराते हुए चल रहे थे। इस शोभा यात्रा में एक वाहन पर स्वर्णजणित सिंहासन पर विराजमान भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा को रखा गया था। यह शोभा यात्रा दिगंबर जैन मंदिर से निकल कर गोलीबार चौक, आबेडकर चौक, कीर्ति स्तभ होते हुए कटंगी रोड, जयस्तभ चौक से होते हुए वापस दिगंबर जैन मन्दिर पहुंची। यहां भगवान का अभिषेक पूजन किया गया। इसके बाद शाम 5 बजे से साधर्मी बन्धुओं नेे जैन भवन में महाप्रसाद के रुप में भोजन ग्रहण किया और रात्रि 7.30 बजे महाआरती का आयोजन किया गया।
जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
शोभायात्रा में विधायक डॉ योगेन्द्र निर्मल ने महावीर स्वामी को नमन किया। वहीं पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल, नपा अध्यक्ष विवेक पटेल, विक्की एड़े ने सभी को पेयजल का वितरण किया। युुवा नेता व समाजसेवी विजय जैन ने अपने निवास के सामने शोभायात्रा में शामिल लोगों को शरबत का वितरण किया।
यह रहे शामिल
इस अवसर पर जिनकुलश बहुमंडल अध्यक्ष प्रिया सुराना, उपाध्यक्ष अन्नु सुराना, सचिव पूनम गोलछा, काजल संचेती, मीनाक्षी बाठिया, स्वाति गोलछा, मणि सुराना, आरती सुराना, शुचि सुराना, स्वाति, निषा जैन, कुमुद जैन, सपना जैन, रश्मि सिंघई, रेखा, सुलेखा, सुनीता मॉडल एवं रीना कासल सहित समाज की समस्त महिला मंडल, विनय सुराना, रितेश जैन, दीपक जैन, गौरव संचेती, नितिन संचेती, राहुल गोलछा, प्रकाश बाफना, आकाश सिंघई एवं विक्की ऐड़े उपस्थित रहे। श्री श्वेताबर जैन समाज अध्य्क्ष नन्द किशोर सुराना व दिगंबर जैन पंचायत कमेटी अध्यक्ष संजय कासल ने सभी का आभार जताया।

असंगठित मजदूरों ने कराया पंजीयन
कटंगी। मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर कल्याण योजना के तहत नगर परिषद् द्वारा शिविरों का आयोजन कर मजदूरों का पंजीयन करने के लिए फार्म जमा करवा रही है। शुक्रवार से शिविर आयोजन का सिलसिला शुरू हुआ है। पहला शिविर शहर के वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 अर्जुननाला में आयोजित किया गया। जिसमें असंगठित मजदूरों के पंजीयन के लिए मजदूरों से फार्म भरवाकर जमा किए गए। अब आगामी दिनों में शहर के अन्य वार्डों में शिविर आयोजित किए जाएगा। अर्जुननाला में शिविर का शुभारंभ मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीकांत पाटर, पार्षद गायत्री ठाकरे, नपा कर्मचारी रमाकांत तिवारी, जयशंकर शर्मा, राकेश बाघमारे, रवि कड़वे सहित अन्य की मौजूदगी में किया गया। पार्षद प्रतिनिधि योगराज ठाकरे ने अपने वार्ड में जा-जाकर असंगठित मजदूरों को पंजीयन करने के लिए प्रेरित किया।