21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोला पर्व पर पूजे गए भगवान नंदी

एक दूसरे को तिलकर की मंगल कामना

less than 1 minute read
Google source verification
पोला पर्व पर पूजे गए भगवान नंदी

पोला पर्व पर पूजे गए भगवान नंदी

नेवरगांव वा। पोला पर्व नेवरगांव में भी आस्था पूर्वक पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान घर-घर भगवान नंदेश्वर (बैलजोडिय़ों) की पूजा अर्चना की गई। वहीं पकवान बनाकर बैलों को खिलाया गया। बस्ती में लखन दशाराम भगत एवं गोपीटोला से पृथ्वी लाल चैनलाल हनवत के घर से आरती निकाली गई। आरती पोला मैदान दुर्गा मंदिर नेवरगांव वा के प्रांगण में पहुंची। इनके साथ ठाकुर शिवप्रसाद उरकुड़े, गांव के कोटवार आनंद एवं रामटेके ग्राम के गणमान्य नागरिक भी एक रैली के रूप में दुर्गा मंदिर पोला ग्राउंड में पहुंचे। जहां दुर्गा मंदिर में पूजा के बाद सभी नंदी को एक लाइन से तोरण के नीचे खड़ा कर उनकी पूजा अर्चना की गई।
300 मीटर लंबी तोरण के नीचे लगभग 200 बैल जोडिय़ों को किसानों ने अपने साथ खड़े कर इनकी पूजा अर्चना की। गणमान्य नागरिकों ने एक दूसरे को गले लग तिलक लगाकर बधाई दी। प्रारंभ से लेकर अंत तक सभी बैलों की आरती ठाकुर शिव प्रसाद एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा सभी को टीका एवं आरती दी गई। इसके बाद पटाका एवं बाजा बजाया गया और सभी बैल जोडिय़ों के मालिकों ने अपने-अपने बैलों को अपने घरों की ओर दौड़ाया। एक निश्चित स्थान पर पहुंचने के लिए बैलों में होड़ लगी। प्रथम आने वाली बैल जोड़ी को पुरस्कार प्रदान किया गया।
इसी तरह दूसरे दिन मारबत (नारबोद) का त्यौहार मनाया गया। गांव में युवाओं ने बाजे गाजे के साथ रैली निकाली और गांव का भ्रमण किया। नारबोद पर्व भगवान श्रीकृष्ण जी के द्वारा किए गए पूतना राक्षनी के वध के बाद से मनाया जाता है। गांव में पूतना राक्षनी के पुतले का भ्रमण कर उसे गांव की सीमा के बाहर दहन किया गया।