23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और पांडेचेरी ने जीते मैच

प्रभारी मंत्री सिंह ने किया नेशनल फुटबाल चैंपियनशीप का शुभारंभ

2 min read
Google source verification
प्रभारी मंत्री सिंह ने किया नेशनल फुटबाल चैंपियनशीप का शुभारंभ

प्रभारी मंत्री सिंह ने किया नेशनल फुटबाल चैंपियनशीप का शुभारंभ

जिला फुटबाल एसोसिएशन से 26 जुलाई से 05 अगस्त तक जुनियर ब्वायज नेशनल फुटबाल चैंपियनशीप बीसी राय ट्रफी 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को मप्र शासन के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री तथा बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बालाघाट प्रवास के दौरान प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने गुजरात एवं मप्र की टीमों के बीच होने वाले मैच से पहले खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साह वर्धन किया।
प्रभारी मंत्री सिंह ने कहा कि यह नेशनल स्तर की प्रतियोगिता होना बालाघाट जिले के लिए गर्व की बात है। इससे यहां के खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन मिलेगा और आगे बढऩे का अवसर मिलेगा। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी 16 टीमों के खिलाडिय़ों से कहा कि वे खेल भावना के साथ अपने ताकत एवं हुनर का प्रदर्शन करें। इस प्रतियोगिता के माध्यम से ही देश की फुटबाल टीम का चयन होना है। सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में चयनित होने के लिए पूरा दमखम लगाकर खेले। राष्ट्रीय टीम के लिए खिलाडिय़ों का चयन उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर ही किया जाएगा।

इन टीमों ने मारी बाजी

शुभारंभ पर बारिश के कारण मप्र व गुजरात के बीच मुलना मैदान में खेले जाने वाला मैच पुलिस लाइन मैदान में खेला गया। यहां मप्र की टीम निर्धारित समय में दो गोल दागने में सफल रही। गुजरात की टीम एक गोल ही कर पाई। इस तरह वर्षा के कारण ही अंडमान निकोबार व हिमाचल प्रदेश के बीच मैच नहीं हो पाया। यह मैच आगामी दिनों में कराया जाएगा। इसी प्रतियोगिता का एक मैच रेंजर कालेज मैदान में उत्तर प्रदेश व त्रिपुरा के टीम के बीच खेला गया। इस मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए त्रिपुरा के विरुद्ध पांच गोल दागे, डिफेंड मोड में रही त्रिपुरा की टीम महज एक ही गोल कर पाई। पुलिस लाइन में दूसरा मैच पांडेचेरी व आंध्रप्रदेश के बीच खेला गया। इस मैच में पांडेचेरी की टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया और तीन गोल दागने में सफल रही। आंध्रप्रदेश की टीम ने भी टक्कर का मैच खेला। लेकिन वह दो गोल ही कर पाई। इस तरह पांडेचेरी की टीम ने भी अपना पहला मैच जीत लिया।

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर विधायकगण गौरव पारधी, राजकुमार कर्राहे, अनुभा मुंजारे,मधु भगत, विक्की पटेल, पूर्व मंत्री रामकिशोर कावरे, कलेक्टर मृणाल मीना, एसपी आदित्य मिश्रा, जिपं सीईटो अभिषेक सराफ, नपाध्यक्ष भारती ठाकुर, रमेश रंगलानी, अभय सेठिया, लता एलकर, महेंद्र सुराना, तपेश असाटी, सुनील यादव, गणेश अग्रवाल, आशीष मिश्रा, गोपाल आडवाणी, सत्यनारायण अग्रवाल, किरण भाई त्रिवेदी, अमित रंजन देव व अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।