21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालाघाट

पीजी कॉलेज में मनाई गई महर्षि अरविंद की जन्म जयंती

राष्ट्रीय विचारों को जन-जन तक पहुंचने वाली संस्था है जअप- मंत्री बिसेनव्याख्यान माला संगोष्ठी का किया गया आयोजन

Google source verification


बालाघाट. मप्र जन अभियान परिषद के तत्वाधान में स्थानीय पीजी कॉलेज में महर्षि अरविंद की जन्म जयंती पर गुरूवार को व्याख्यान माला संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन, समाजसेवी सत्यनारायण अग्रवाल, रमेश रंगलानी, गोविंद सिरसाठे, पंकज कटरे, सुशील बर्मन, आरके लुथरा सहित विखं समन्वयक, नवांकुर संस्था सीएमसीएलडीपी के छात्रों की उपस्थिति रही। मां सरस्वती एवं महर्षि अरविंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुरू किया गया। व्याख्यान माला के उद्देश्य को जिला समन्वयक बर्मन ने सभी के सामने रखा। कार्यक्रम महर्षि अरविंद के जीवन दर्शन पर आधारित रही।
कैबिनेट मंत्री बिसेन ने विचार रखते हुए कहा कि अरविंद प्राचीन ऋषियों की भांति साहसी और निर्भिक विचारक और देशभक्त थे। उनके भौतिक शरीर को तो अब कोई नहीं देख सकेगा, लेकिन वो जो संदेश छोड़ गए वह न केवल भारत बल्कि पूरे संसार को प्रेरणा देता रहेगा।
मप्र जन अभियान परिषद योजनाओं और राष्ट्रीय विचारों को जन-जन तक पहुंचने वाली संस्था है। इस तरह के कार्य सभी के लिए उपयोगी है। मुख्य वक्ता पंकज कटरे ने महर्षि अरविन्द के संपूर्ण जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।
पूरे आयोजन में विखं समन्वयक वैजयंती कटरे, स्वर्णालता चोपड़ा, रुचिका वैश्य, श्वेता मिश्रा, निर्मल लिल्हारे, राकेश महोबिया, खेमेंद्र मोहरे सहित नवांकुर संस्था, परामर्शदाता व छात्र उपस्थित थे।