12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दूसरे गोत्र में शादी करना बनी मुसीबत, समाज के ठेकेदारों ने 13 परिवारों का हुक्का-पानी बंद कर किया बहिष्कृत

आदिवासी बहुल गढी में मरार समाज के हुक्मरानों ने 13 करीब लगभग 56 लोगों को समाज से बहिष्कृत कर उनका समाज में हुक्का पानी भी बंद कर दिया है।

2 min read
Google source verification
News

दूसरे गोत्र में शादी करना बनी मुसीबत, समाज के ठेकेदारों ने 13 परिवारों का हुक्का-पानी बंद कर किया बहिष्कृत

भारत एक रीति रिवाज को मानने वाला देश है। कुछ रीतियां लोगों को जोड़ने का कार्य करती हैं तो कुछ कुरीतियां ऐसी भी हैं जो लोगों के साथ साथ समाज को तोड़ने का काम करती हैं। आज के इस आधुनिक युग में सामाजिक बहिष्कार जैसी कुरीतियां भी अबतक भारत में जीवित हैं। सामाजिक बहिष्कार का ताजा मामला मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से सामने आया है। यहां जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर आदिवासी बहुल गढी में मरार समाज के हुक्मरानों ने 13 करीब लगभग 56 लोगों को समाज से बहिष्कृत कर उनका समाज में हुक्का पानी भी बंद कर दिया है। अब पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाते हुए जिला प्रशासन के पास पहुंचे हैं।

बताया जा रहा है कि, मामला एक बेटी के समाज के ही अन्य वर्ग के लड़के के साथ शादी होने से जुड़ा है। जहां उनके शादी के बाद कार्यक्रम में शामिल 13 परिवार के 56 सदस्यों को समाज से बहिस्कृत कर दिया गया है। पीड़ितों का कहना है कि, जो सदस्य शादी में शामिल हुए थे, उन पर भी 150 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। सभी पीड़ित सदस्य मरार समुदाय के हैं, जो बहिष्कृत किये जाने के बाद बालाघाट जिला मुख्यालय पहुंचे और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई।

यह भी पढ़ें- अस्पताल में पैर टूटे बुजुर्ग को नहीं मिला स्ट्रेचर, चादर में बैठाकर घसीटते हुए ले गई बहु, वीडियो वायरल


अबतक सामने नहीं आई शिकायत

बृहिष्कृत परिवारों का कहना है कि, 4 जनवरी को गढ़ी में रहने वाले महेश शांडिल्य की 28 वर्षीय पुत्री सुमंगला मरार समाज के अन्य वर्ग भौरया मरार के साथ रिश्ता तय हुआ और 23 फरवरी को दोनों की शादी हुई। जिसमें समाज के कुछ लोग उपस्थित हुए थे, जिन्हें द्वेष भावना से समाज के कुछ हुक्मरानों ने समाज से बहिष्कृत कर दिया। ऐसी स्थिति में ना तो उनसे कोई मिलने आता और ना ही उन्हें समाज के लोग किसी कार्यक्रम में बुलाते। वहीं, अब इस मामले में अपर कलेक्टर शिव गोविंद मरकाम का कहना है कि, अभी उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। उन्हें मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि, ये सामाजिक स्तर का मामला है। इसे अपने स्तर पर दूर करना चाहिए। प्रशासनिक स्तर पर हम भी जागरूकता अभियान चलाकर इसे खत्म करने की पहल करेंगे।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।