24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मायॅल नगरी में पौधारोपण

 मॉयल नगरी तिरोड़ी में मॉयल सौन्द्रर्यीकरण समिति के युवा कर्मचारियों ने ग्रीन तिरोड़ी के सपने को साकार करने की दिशा में पहल करते हुए वृहद स्तर पर पौधारोपण का आयोजन कर जगह-जगह पौधारोपण किया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Yadav

Sep 19, 2016

balaghat

balaghat

बालाघाट/तिरोड़ी। मॉयल नगरी तिरोड़ी में मॉयल सौन्द्रर्यीकरण समिति के युवा कर्मचारियों ने ग्रीन तिरोड़ी के सपने को साकार करने की दिशा में पहल करते हुए वृहद स्तर पर पौधारोपण का आयोजन कर जगह-जगह पौधारोपण किया। खान प्रबंधक शेख रहूल अमीन, सरपंच आंनद बरमैया, समाजसेवी रामचंद्र सूर्यवंशी के सरंक्षण में इस कार्यक्रम का संचालन हुआ।
इस अवसर पर मॉयल नगरी सौन्द्रर्यीकरण समिति अध्यक्ष विजय बाविसताले ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ही लोगों को पौध रोपण के प्रति जागरुक करना और जन-जन में पौधारोपण के प्रति विश्वास जगाना है। उन्होनें कहा समिति मॉयल नगरी के प्रत्येक गली मोहल्लों, स्कूल, कॉलेज एवं सभी रिक्तस्थानों को सुसज्जित कर हरा-भरा बनाने की दिशा में कार्य कर रही है, जिससे मॉयल तिरोड़ी को ग्रीन तिरोड़ी कहलाएगी।
इनका रहा योगदान
इस कार्य में समिति पदाधिकारी दिनेश कन्नौजे, बुधराज देवागंन, देवकी दिवंागन, मातेश्वरी पटले, महेश तुरकर, राधेलाल भोयर, केके लटारे, हुबलाल जेठूमल, संपत मर्सकोले, हेमराज सिन्हा, सीताराम कोठिया, अनिल नगपुरे, किशोर मेश्राम एवं ए टाईप कालोनी महिला मंडल का सराहनीय सहयोग रहा।